एक टेबलेट भी किया बरामद
पांडे के अलावा एक अन्य चोरी की घटना जो खेड़ापति कॉलोनी में गए टेबलेट को भी जप्त किया गया है। जबकि यही चोर तारकेश्वरी कॉलोनी निवासी शासकीय कर्मचारी प्रकाश पांडे के घर से 7 नवंबर 2022 को सोने-चांदी के जेवरात, बाइक, कपड़े आदि सामान चोरी करके ले गए थे। घटना के बाद से पुलिस को इसमें कोई सुराग नही मिल पा रहा था, तब एसएसपी चंदेल ने अज्ञात चोरो पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। बीते रोज पुलिस को एक संदिग्ध चोर रविन्द्र उर्फ अरविंद पुत्र गुलाब धानुक निवासी तलैया मोहल्ला हाथ लगा। जब उससे पूछताछ की तो उसने अपने दो साथियों सुरेश पुत्र प्रहलाद कोली निवासी सईसपुरा शिवपुरी व राजेश उर्फ जुड्डा पुत्र वंशीलाल जाटव निवासी करौंदी के साथ चोरी की घटना को अंजाम देना बताया। इसके बाद पुलिस ने दोनो चोरो को भी पकड़ लिया। चोरो की निशानदेही पर पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात, चोरी गई बाइक सहित कपड़े बरामद कर लिए। बरामद माल करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत का है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें