Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: इंदौर की ऐतिहासिक रंगपंचमी में चहुओर बिखरे रंग, अबीर, गुलाल तो साफ और स्वक्षता के सिरमौर सफाई कर्मियों ने इंदौर को पलक झपकते कर डाला साफ

रविवार, 12 मार्च 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Indore इंदौर। रंगों का त्योहार भले ही देश भर में मनाया जाता हैं और कई शहरों में प्रतिस्पर्धा भी खूब होती हैं लेकिन रंग पंचमी का त्यौहार देश की नीट एंड क्लीन महा नगरी इंदौर में ही देखने को मिलता हैं। आज रंग पंचमी थी और इंदौर तो इंदौर देश भर से लोग इंदौर की रंग पंचमी में शामिल होने पहुंचे थे। करीब पांच लाख लोग और पांच घंटे से ज्यादा इंदौर का राजबाड़ा इलाका रंगों से सराबोर रहा। ये बात जितनी रोमांचित करने वाली हैं उससे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये हैं की साफ और स्वक्षता के सिरमौर इंदौर के सफाई कर्मियों ने राजबाड़ा को पलक झपकते साफ कर डाला। जिसे देखकर लगता ही नहीं कि यहां कुछ देर पहले होली खेली गई। 
अजब गजब इंदौर
स्वच्छता में लगातार 6 बार नंबर वन पर रहने वाले इंदौर ने रंगपंचमी के मौके पर भी स्वच्छता का संदेश दिया। आज रंगपंचमी पर इंदौर में करीब 5 घंटे तक रंगबिरंगी होली की धूम रही। राजवाड़ा समेत आसपास की सड़कें होली के रंगों में रंगी नजर आई। जिसके बाद सफाईकर्मियों ने महज एक घंटे में ही राजवाड़ा को चकाचक कर दिया। ऐसा लगा मानो यहां कुछ हुआ ही नहीं था।
परंपरागत रंग पंचमी खेले जाने के बाद नगर निगम के करीब 550 कर्मचारियों की टीम मशीनों के साथ मैदान में उतरी। रंग, अबीर, गुलाल के कारण सड़कों पर फैले रंग-गुलाल, थैलियां, चप्पल-जूते, कपड़ों के टुकड़ों को साफ करने में अलग-अलग हिस्सों में जुटे कर्मचारियों ने मैदान संभाला और एक से डेढ़ घंटे में ही सड़कें पूरी तरह साफ कर दी। 
पिछले साल से तीन से चार गुना कचरा ज्यादा
इंटरनेशनल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ मोहन पांडेय ने बताया कि साफ-सफाई में 550 कर्मचारियों का अमला, 15 स्वीपिंग मशीन, 5 हाईप्रेशन जेट्स जुटे। 10 कचरा कलेक्शन वाहन, 10 से ज्यादा ट्रेक्टर भरकर जूते-चप्पल व अन्य कचरा भरकर ले जाया जा चुका हैं। पिछले साल से तीन से चार गुना कचरा ज्यादा है। केवल राजवाड़ा पर 8 से 10 टन कचरा हुआ है। वहीं नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर सिद्धार्थ जैन ने बताया कि राजवाड़ा और उसे जोड़ने वाले सभी रास्तों की सफाई की गई। हमने एक से डेढ़ घंटे में ही राजवाड़ा को साफ कर दिया है।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129