शिवपुरी। होली का त्यौहार समरसता वाला त्यौहार है। जिसे सभी लोग मनाते है। भारतीय मजदूर संघ ने होली मिलन आयोजित किया सभी को होली व रंगपंचमी की शुभकामनाएं उक्त बात राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त प्रह्लाद भारती ने बतौर मुख्यातिथि भारतीय मजदूर संघ द्वारा छावनी क्रमांक 1 विद्यालय में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में विभाग प्रमुख अजमेर सिंह यादव, राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप शर्मा, पेंशनर के सतीश श्रीवास्तव , बीएमएस जिलाध्यक्ष शत्रुधन सिंह, के एस माथुर , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश आचार्य मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन केएस माथुर ने किया। (कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्यअतिथि प्रह्लाद भारती)
कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा व मा भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। ततपश्चात संघ का गीत दिलीप शर्मा ने गाया। अजय गौतम ने स्वरचित कविता सुनाई जबकि होली का गीत मुकेश आचार्य ने सुनाया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप शर्मा ने कहा कि आजादी के पूर्व कई संगठन रहे है जो राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नही रहे है। यही वजह है कि आज उन संगठनों का नामोनिशान भी नही है। भारतीय मजदूर संघ राष्ट्रवादी संगठन है जो विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर रंगोत्सव की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रमुख रूप से योगेश मिश्रा, हरभजन कौर, मंजू धाकड़, आशा दुबे, शिवकुमारी सिसोदिया, रामकिशन सिसोदिया, सुरेश पांडेय, यशपाल जाट, अनुज गुप्ता, गजेंद्र यादव, गोविंद शर्मा, जितेंद्र श्रीवास्तव, कौशल श्रीवास्तव, निखिल श्रीवास्तव, आरएस महादुले, देवकी नन्दन शर्मा, प्रदीप सिंह भदौरिया, प्रकाश राठौर, प्रेमकुमार जाटव, योगेंद्र शर्मा, सुशील अग्रवाल, कालीचरण झा, योगेंद्र, धर्मेंद्र सोनी, उदय भान, पवन कुशवाह, मातादीन,द्वारका, प्रदीप राठौर, देवेंद्र ओझा सहित बड़ी संख्या में बीएमएस के अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें