शिवपुरी। अरे ये क्या पूरा घर दीमक ने चट कर डाला। फर्नीचर का सत्यानाश हो गया। अक्सर ये बातें दिल को दहला देती हैं क्योंकि महंगाई के जमाने में एक बेहतर घर किस तरह बनता हैं ये बनाने वाला ही जानता हैं। इसलिए ऐसी परिस्थिति आने से पहले ही हमें लाखों लगाकर तैयार होने वाले घर में सिर्फ हजारों खर्च कर उसकी सुरक्षा दीमक से कर देना चाहिए वो भी गारंटी के साथ। जी हां ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये दावा हैं शिवपुरी नगर में स्थित राठी एण्ड राठी पेस्ट कंट्रोल सर्विस वालों का। जिनका कहना हैं की आप अपने न्यू घर के निर्माण में दीमक का पाइप लगवाएं जिससे अपने घर को दीमक लगने से बचाएं। गारंटी के साथ 💯%कम से कम रेट में संपर्क करें, राठी एंड राठी पेस्ट कंट्रोल सर्विस, गांधी कॉलोनी शिवपुरी। मोबाइल नंबर सेव कीजिए। 8109970886, 8770708773

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें