(ऋषि शर्मा की रिपोर्ट)
शिवपुरी। अन्नदाता की खड़ी के साथ कटी फसल पर ओलों का प्रहार हो गया हैं। मंगलवार की दोपहर बाद सिरसौद, सतनवाड़, परीक्षा सहित बैराड़, पोहरी के ग्रामों में बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। सिरसौद में तो जब ओले गिरे तो बारिश नहीं सिर्फ ओले ही गिरते नजर आए। जबकि कुछ ग्रामों में बारिश के साथओले गिरे। इससे गेंहू व चने की फसल को नुकसान की आशंका जताई जा रही हैं। शिवपुरी जिले में आज पोहरी, सिरसौद व परिच्छा के आसपास के इलाके में बारिश के साथ ओले गिरे हैं। इस ओलावृष्टि से किसानों की चिंता बढ़ गई है।कारण यह है कि इस समय गेंहू व चने की फसल को इससे नुकसान है। बारिश व ओलावृष्टि से मौसम में आए बदलाव के बीच आज तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इधर नगर में भी आसमान से बूंदाबांदी होती रही। सिरसोद के किसानों ने कहा की फसल बरवाद हुई तो उनके सामने मरने की नौबत आ गई हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें