
धमाका ग्रेट: आज से बोर्ड पैटर्न पर पांचवीं आठवीं की परीक्षाओ का आगाज
पिछोर। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर एवं जिला परियोजना अधिकारी अशोक अशोक त्रिपाठी के निर्देशन में पिछोर विकास खंड शिक्षा अधिकारी विनोद गुप्ता तथा बीआरसीसी सुदर्शन गुप्ता के मार्गदर्शन में विकासखंड में स्थित कुल 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए जिसमें चार निजी विद्यालयो और 29 हाई स्कूल हाई सेकेंडरी विद्यालयों को कक्षा पांच एवं आठ के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इस संबंध में बी ई ओ तथा बीआरसीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार कक्षा 5 में 3655 तथा कक्षा आठ में 4039 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे उन्होंने बताया कि इस बार बोर्ड के पैटर्न पर परीक्षा संचालित की जा रही है इस बार अधिकतर हाई सेकेंडरी एवं हाई स्कूलों में कक्षा 5 व 8 के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं वही पर्यवेक्षको को भी दूसरे विद्यालय से परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटीयों के लिए तैनात किया गया है जिस विद्यालयों के छात्र परीक्षा में सम्मिलित है वहां के शिक्षक स्टाफ की ड्यूटी न लगाकर अन्य विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है कक्षा पांच एवं आठ की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए विकासखंड स्तर पर निरीक्षण करताओ के अतिरिक्त पैनल बनाए गए हैं जिसमें बीईओ, बीआरसीसी के अलावा अन्य अधिकारियों के दल भी शामिल रहेंगे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें