शिवपुरी। नगर में शिवपुरी पेडलर्स ग्रुप ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रखा है। सड़क पर एक साथ रोबीले और जोशीले अंदाज में साइकिल चलाते जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, एसएसपी राजेश सिंह चंदेल और अधिकारी, नगर के प्रबुद्धजन, व्यवसाई जब साइकिल चलाते हुए निकलते हैं तो बरबस लोगों की निगाहें इनकी ओर खींची चली आती हैं। आज रविवार की सुबह ग्रीन शिवपुरी, क्लीन शिवपुरी के साथ फिट शिवपुरी, हिट शिवपुरी का संदेश देते हुए, कलेक्टर श्री रविन्द्र कुमार चौधरी, एसएसपी श्री राजेश जी चंदेल, एएसपी प्रवीण भूरिया, एसडीओपी अजय भार्गव, टीआई कोतवाली अमित सिंह भदौरिया, सूबेदार भानु सिकरवार, डीएसओ कृष्ण कांत खरे शिवपुरी पेडलर्स ग्रुप के साथ साइकिल चलाते हुए विभिन्न मार्गों से निकले।
साथ ही स्वास्थ्य जागरूकता का भी संदेश दिया। इस दौरान शिवपुरी पेडलर्स के प्रवीण गोयल, विकास, गिर्राज, धीरज उप्पल, विपिन सचदेवा, शिशुपाल रघुवंशी और सभी साथी मोजूद रहे। बाद में पुलिस कैफेटेरिया में स्वल्पाहार के साथ समापन हुआ।
साथ ही स्वास्थ्य जागरूकता का भी संदेश दिया। इस दौरान शिवपुरी पेडलर्स के प्रवीण गोयल, विकास, गिर्राज, धीरज उप्पल, विपिन सचदेवा, शिशुपाल रघुवंशी और सभी साथी मोजूद रहे। बाद में पुलिस कैफेटेरिया में स्वल्पाहार के साथ समापन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें