
धमाका अलर्ट: समाजसेवी मुन्ना बाबू गोयल का वाटसअप हैक, मेसेज भेज मांग रहा हैकर पैसे
शिवपुरी। नगर की शक्तिपुरम खुडा कॉलोनी निवासी खुबत घाटी पर छ्बीले हनुमान मंदिर के जीर्णोधार में जुटे समाजसेवी मुन्नाबाबू गोयल का वाट्सअप हैक हो गया हैं। बुधवार को उनके नाम पर अन्य लोगों को मेसेज भेजकर बच्चे के दिल्ली भर्ती होने और जरूरत पर रूपयो की मांग हैकर द्वारा की जा रही हैं। आपको बता दें की धमाका के watsup पर भी मुन्नवाबू के नंबर से मेसेज आया। उनका फोटो और true kolar पर उनका नाम देखकर यकीन हुआ की ये उनका ही नंबर हैं। लेकिन आप अभी कहा हो से पैसे मांगने की शुरुआत हो गई। नगर के टाइल्स विक्रेता अमित गोयल पर भी यही संदेश आया। आप भी अलर्ट रहिए क्योंकि मुन्ना बाबू नहीं बल्कि कोई टुच्चा बाबू उनके नाम पर आपसे रूपयो की मांग कर सकता हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें