Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: प्रदेश में ऑपरेशन मुस्कान को अशोकनगर में सफलता दिलाने वाले शिवपुरी के नवागत एसपी रघुवंश सिंह ने कहा, आम जनता से थानों पर बेहतर व्यवहार होगा, स्मैक, खनन, एटीएम सहित बड़े अपराधों पर होगी प्रभावी कारवाई, नाबालिग गुमशुदगी में होगी तीन स्टेप कारवाई, सुनिए धमाका से क्या कहा

सोमवार, 27 मार्च 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। एक तरफ जिले में साढ़े तीन साल की सफलतम लंबी पारी खेलने के बाद एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने अचलेश्वर महादेव की पूजा कर ग्वालियर महानगर की कमान संभाल ली हैं तो दूसरी तरफ शिवपुरी जिले में अशोकनगर जिले के एसपी रहते ऑपरेशन मुस्कान में सीएम शिवराज से तारीफ प्राप्त रघुवंश सिंह ने जिले की कमान संभाल ली हैं। उन्होंने धमाका संपादक विपिन शुक्ला मामा से बात करते हुए कहा की जिले में उनकी प्राथमिकता में सर्वोपरि पुलिस का बेहतर व्यवहार होगा जो भी व्यक्ति थाने तक आएगा उसके साथ पुलिस मृदुल और बेहतर व्यवहार करेगी। व्यक्ति की बात सुनी जाकर केस दर्ज किया जाए और उतनी जल्दी अपराध पर नियंत्रण किया जायेगा। इसके निर्देश दे दिए गए हैं। इसके अलावा खनन, नारकोटिकस जैसे अफीम, चरस, गांजा, स्मैक आदि पर कारवाई करते हुए इसके सप्लायरों पर कठोर कारवाई की जायेगी जिससे नशे पर अंकुश लग सकेगा। महिला संबंधी अपराधों पर नियंत्रण के अलावा नाबालिग बालिका गुमशुदगी में हमारा प्रयास होगा की तीन स्टेप पर कारवाई हो, सबसे पहले 24 घंटे में बरामदगी, 72 घंटे और अधिकतम 7 दिन में बालिकाओं की बरामदगी की जाकर कारवाई सुनिश्चित की जायेगी। इसके साथ साथ गंभीर अपराधों के आरोपी तत्काल पकड़े जाएंगे। लूट, नकबजनी, ऑनलाइन ठगी, atm फ्रॉड पर लगाम कसी जायेगी। जिले में अपराध नियंत्रण पर फोकस रहेगा।
         (सुनिए क्या बोले एसपी रघुवंश)
अनुभव की खान हैं एसपी रघुवंश
एसपी रघुवंश अनुभव की खान जान पड़े। मुरैना, भिंड, ग्वालियर, ईओडब्ल्यू, सिवनी में विभिन्न पदों पर लंबी पारी खेल चुके और तीन साल अशोकनगर एसपी रहकर कई मामलों में सीएम से तारीफ पा चुके एसपी रघुवंश का लम्बा अनुभव शिवपुरी जिले के काम आएगा ऐसी उम्मीद हैं। 
ये रहे मोजूद
एसपी रघुवंश सिंह जब मीडिया से मिले तो एएसपी प्रवीण भूरिया, एसडीओपी अजय भार्गव, ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर सिंह, कोतवाली टी आई अमित भदौरिया, टी आई सतीश सिंह चौहान, रामसेवक आदि मोजूद थे। 
उधर ग्वालियर में बोले एसएसपी राजेश
ग्वालियर के नवागत एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने ग्वालियर में पदभार ग्रहण करते ही कहा की पीड़ितों को न्याय मिलेगा। बदमाशों पर होगा एक्शन। पदभार ग्रहण करने पर जिले के पूर्व एसएसपी अमित सांघी ने विधिवत दिया नवागत एसएसपी चंदेल को चार्ज। 












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129