असली वजह सामने आना जरूरी
राजीव के परिचित लोगों को उसकी मिस्ट्री समझ नहीं आ रही। उनका कहना हैं की वह इतनी दूर आत्महत्या करने क्यों गया। शहर में भी तो नदी तालाब हैं। लेकिन पुलिस थाना प्रभारी फिजिकल कृपाल सिंह ने बताया की उनकी रिश्तेदारी उसी इलाके में हैं। दूसरी बात घर से जाते समय घर पर कोई कहा सुनी भी हुई थी इसलिए कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
धमाका ने प्रकाशित की थी खबर
राजीव की गुमशुदगी को लेकर धमाका ने खबर का प्रकाशन किया था।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें