प्रभारी चौहान ने कहा बार बार फूट रही लाइन
इस बारे में जब हमने मड़ीखेड़ा योजना प्रभारी इंजीनियर सचिन चौहान से बात की तो उन्होंने स्वीकार किया कि मड़ीखेड़ा की लाइन खूबत घाटी और विनेगा आश्रम के पास फूटी थी लेकिन जैसे ही उसे जोड़ा गया वह अन्य जगह से टूट गई है। हम जैसे ही लाइन को जोड़ते हैं वह कहीं ना कहीं से लीकेज हो जाती है। इसके नतीजे में जल सप्लाई नहीं हो पा रही है।
कैसे मनेगी होली
कुल मिलाकर शहर की आवाम होली जैसे बड़े तोहर पर पानी के लिए परेशान होगी। यह बात तय हो गई है। देखना होगा कि जिला प्रशासन क्या कदम उठाता है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें