Responsive Ad Slot

Latest

latest

चुनरी यात्रा के साथ मनाया गणगौर उत्सव

शनिवार, 25 मार्च 2023

/ by Vipin Shukla Mama
चौरासी क्षैत्रीय महिला सभा ने डाक्टर रोलसी गुप्ता को किया सम्मानित
शिवपुरी। चौरासी क्षैत्रीय गहोई वैश्य महिला सभा के तत्वावधान मे आयोजित सुहाग पर्व, गणगौर तीज,उत्साह और हर्षोल्लास के साथ माता रानी के दरबार मे चुनरी यात्रा कर धूमधाम से मनाया।
श्री राजराजेश्वरी मंदिर  के दरबार मे गहोई समाज की महिलाओं की मौजूदगी में,मैया के भजनों के साथ,ढौल नगाडों की धुन पर झूमते,नाचते, चुनरी औढकर,गणगौर उत्सव मनाते हुए एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
माता रानी के दरबार मे भगवान शंकर, माता पार्वती की  विधिविधान के साथ सभी महिलाओं ने  सोलह श्रंगार कर पूजा अर्चना की।सर्व समाज की सुख सम्रद्धि की कामना के साथ फलाहार वितरण किया।
इस अवसर पर स्व.श्री नंदकिशोर डेगरे, श्री मती कमला देवी डेगरे की सुपौत्री,ज्योति अनिल डेगरे की पुत्री
कु.रोलसी गुप्ता, को एम.बी.बीएस की डिग्री प्राप्त करने पर ,महिला मण्डल शिवपुरी की अध्यक्ष सुनीता कनकने ने अपनी कार्यकारिणी सहित,फूल मालाओं  को पहिनाकर,उपहार प्रदान कर सम्मानित करते हुए, उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाइयां, शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर चौरासी क्षैत्रीय गहोई वैश्य महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे,सचिव तरूणा नीखरा, गहोई समाज महिला मण्डल अध्यक्ष सुनीता कनकने, पूर्व महिला मण्डल अध्यक्ष अनीता सेठ,उमाबिलैया,चौरासी क्षैत्र महिला सभा उपमंत्री नीलमगेडा,शोभा चऊदा,रेखा
कंदेले,ज्योति बिलैया,रजनी बिलैया, प्रीति पहारिया, मंजूसोनी, रानी अमर,रैनू बरया,रामदेवी बडकुल,रामदेवी निगोती,आराधना बिलैया, संध्या बडेरिया,अंजना नौगरैया,कृष्णा कसाव सहित गहोई समाज की महिलाएं मौजूद रही।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129