शिवपुरी। नगर की पॉश गांधी कॉलोनी स्थित माँ वैष्णो के दरबार में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर संगीतमय श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान-यज्ञ का आयोजन 22 मार्च बुधवार से 29 मार्च 2023 बुधवार तक किया जा रहा है। कलशयात्रा 22 मार्च बुधवार को प्रातः 8 बजे राजेश्वरी मंदिर से माँ वैष्णोधाम गांधी नगर शिवपुरी के लिए निकाली गई। जिसके बाद गुरुवार से भागवत ज्ञान की गंगा बहने लगी हैं। यह आयोजन राष्ट्रीय महामंत्री देवीलाल बाबूजी और समस्त वैष्णो मित्र मंडल मित्र मंडल के द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें कथा व्यास भागवत मर्मज्ञ आचार्य श्री प्रहलाद जी महाराज श्री वृन्दावन धाम मोबा. 9412492863 से आए हुए हैं। आयोजकों ने नगर के सभी धर्म प्रेमिजनों से भागवत कथा का आनंद लेने की अपील की हैं। कथा स्थल माँ वैष्णो धाम, गाँधी नगर, शिवपुरी हैं। देवीलाल राठौर (बाबूजी) संरक्षक : वैष्णो धाम, शिवपुरी, राजेश-श्रीमती लक्ष्मी राठौर, सुरेन्द्र राठौर, शुभम् राठौर वैष्णो मित्र मण्डल आपका हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन करता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें