Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खबर का असर: मां बलारी के दर्शन शुरू, बलारपुर में चैत्र नवरात्री के अवसर पर वाहन और पैदल जा सकेंगे श्रद्धालु, करई गेट से ही मिलेगा प्रवेश

बुधवार, 22 मार्च 2023

/ by Vipin Shukla Mama
आयोजित होने धार्मिक मेला के संबंध में बैठक आयोजित
 शिवपुरी, 22 मार्च 2023। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में ग्राम बलारपुर में प्रतिवर्ष की भांति चैत्र नवरात्री के अवसर पर 22 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित होने वाले धार्मिक बलारपुर मेला में व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसके बाद श्रद्धालुओं को पैदल और वाहनों से दर्शन करने की इजाजत मिल गई हैं। आज सुबह दर्शनों से भक्तों को रोक दिए जाने के बाद महंत प्रयाग भारती मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए थे जिसके बाद धमाका ने खबर चलाई फिर वन महकमे की नींद खुली और भक्तों को दर्शनों को मंदिर जाने की इजाजत मिल गई हैं। इसके अलावा मंदिर के पास प्रसाद और माता का श्रगार सामग्री मिलने की व्यवथा भी होगी लेकिन खेल, तमाशे अंदर की बजाए बाहरी इलाके में ही हो सकेंगे। 
सीसीएफ शर्मा ने की पुष्टि
माधव नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा ने बुधवार रात 9 बजे धमाका को बताया की भक्तो को माता बलारी के दर्शन के लिए इजाजत दे दी गई हैं। 
ये रहे बैठक में मोजूद
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी, ए.एस. पी. प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पवन जैन, माधव नेशनल पार्क एस.डी.ओ. अनिल कुमार सोनी, पीडब्ल्यूडी एस.डी.ओ. गौरव गुप्ता, जनपद पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविन्द शाह, नगर पालिका परिषद शिवपुरी के कार्यपालन यंत्री मनोहर बागडी, ई.ई. पी.एच.ई एल.पी.सिंह, रेंजर माधव नेशनल पार्क, थाना प्रभारी सुरवाया , राजस्व निरीक्षक, पटवारी तथा पुजारी बलारी माता मंदिर उपस्थित थे।
बैठक में निर्देश दिए कि ग्राम बलारपुर में आयोजित होने वाले मेले के संपूर्ण प्रभारी तहसीलदार शिवपुरी होंगे एवं उनके सहयोग के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शिवपुरी एवं एस.डी.ओ. नेशनल पार्क शिवपुरी सहायक प्रभारी होंगे एवं सभी समय-समय पर स्थल पर उपस्थित होकर कार्य का मॉनीटरिंग किया जाना सुनिश्चित करेंगे। 
धार्मिक मेले की व्यवस्थायें सहायक संचालक माधव नेशनल पार्क ईको विकास समिति सुरवाया के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शिवपुरी समन्वय से करेंगे। चिन्हित स्थानों पर वन विभाग एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों की शिफ्ट वाईज 24 घंटे ड्यूटी रहेगी। नेशनल पार्क में कुछ दिनों पूर्व बाघ छोड़े जाने के कारण अंदर जहां-जहां आवश्यकता हो, वहां पर वेरिकेटिंग एवं फोरेस्ट गार्डो की ड्यूटी की व्यवस्था के निर्देश दिए। पेयजल हेतु ग्राम करई से मंदिर तक पांच स्थल चयन कर पानी के टेंकर रखें जाने का निर्णय लिया गया। मेले में आने जाने हेतु एक ही प्रवेश द्वार ग्राम करई स्थित रास्ते से रहेगा। बलारपुर में आने जाने हेतु माधव नेशनल पार्क अन्य ग्रामों से जो भी रास्ते हैं, उनको पुलिस एवं वन विभाग संयुक्त रूप से बैरीकेटिंग से रोकते हुए ऐसे प्रवेश द्वारों पर  विभागीय गार्ड रहेंगे। मंदिर के आसपास मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था के निर्देश दिये। मेले में 02 स्वास्थ्य शिविर लगाने के भी निर्देश दिए हैं। पार्किंग, बेरिकेड्स, पेयजल आदि व्यवस्था को लेकर बैठक की गयी।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129