सीएम की रैली निकली, पोस्टर वार कटी पुलिस के सीसीटीवी की केबिल
नगर में बीते रोज सीएम आए थे। नगर में रैली निकली थी। मुंह दिखाई के लिए पोस्टर वार हुई थी। इसमें पुलिस के गांधी चोक वाले केमरे की केबिल काट दी गई थी। तब से उसे जोड़ा नहीं गया इसलिए बीती रात पुलिस की तीसरी आंख बंद थी।
चीता गस्त की गैर हाजरी
नगर में चिता गस्त भी होती हैं लेकिन रात को चीते नदारद थे। पुलिस अधिकारियों ने उनकी गैर हाजरी डाली हैं।
चोरी हजारों में लेकिन चुनौती करोड़ों की
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें