शिवपुरी। प्रदेश में चार हजार से अधिक लोगों की मौत हेलमेट नहीं लगाने के फेर में हो चुकी हैं। जिन लोगों ने अपनी जान गवाई वे अपने परिवार की धुरी थे। किसी के पिता की मौत हुई बच्चे छोटे थे तो किसी के भाई की मौत हो गई। इसलिए हेलमेट लगाकर ही दो पहिया वाहन चलाया कीजिए। दुर्घटना कह सुनकर नहीं होती ये कभी भी हो सकती है इसलिए लगाया कीजिए हेलमेट।ये बात ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने आज किसान भाइयों को हेलमेट का वितरण करते हुए कही। उन्होंने बताया की पायोनियर कंपनी के सहयोग से आज मेरे द्वारा पिपरसमा मंडी में 10 किसानों को हेलमेट वितरण किए गए। उन्हें हेलमेट के उपयोग के बारे में बताया कि आपके जीवन को बचाने के लिए हेलमेट कितना महत्वपूर्ण हो सकता है। मेरा सभी किसान भाइयों से आग्रह है कि आप सभी दो पहिया वाहन पर आवश्यक रूप से हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं। आप वाहन पर बिना हेलमेट लगाए ट्रैफिक पुलिस को चकमा दे सकते हैं लेकिन असमय होने वाली दुर्घटना को नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें