
धमाका बड़ी खबर: लोनिवि ने पुराने बायपास पर कई सालों बाद कराया था डामरीकरण, सात दिन बाद ही बड़ी मशीन ने उखाड़ी सड़क, मिट्टी समतल करने आई थी थ्रीडी
शिवपुरी। लोनिवि ने नगर के पुराने बायपास की कई सालों बाद सुध ली और बीते दिनों डामरीकरण करवाया। कोई छह सात दिन पहले ग्वालियर बायपास तक सड़क का निर्माण किया गया हैं लेकिन सड़क किनारे की मिट्टी को लेवल करने के लिए मंगलवार को बड़ी मशीन भेजी गई जिसने अग्रवाल एसोसिएट के सामने सड़क खराब कर दी। इसी जगह पर पहले ज्यादा सड़क खराब थी। जिसे डामरीकरण कर नया लुक दिया लेकिन मशीन उसे खराब कर गायब हो गई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें