नेपाल के सवाल के जवाब में खामोश रहा तेंदुआ
पत्रकारों से इंसान ही नहीं तेंदुआ भी लगता हैं खोफ खाते हैं। (देखिए वीडियो) कल रात जब नेपाल जी तेंदुआ को अपने मोबाइल में लाइव लोकेशन पर उसे शूट यानि कैद कर रहे थे तब उन्होंने तेंदुआ से सवाल किया की अब तो टाइगर आ रहे हैं तू यहां क्यों बैठा हैं लेकिन तेंदुआ खामोश बैठा सुनता रहा। लेकिन उसकी खामोशी यही कह रही थी की तभी तो हम पार्क सीमा से दूर जंगल में बैठे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें