शिवपुरी। नगर में बीते दिनों मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने वार्ड 1 ठकुरपुरा से थीम रोड और वार्ड 2,3 की पुराने टोल से वीटीपी तक सीसी सड़क के लिए भूमि पूजन किया था। उन्होंने मंच से नेताओ और पार्षद के साथ जनता से अपील की थी जो भी सड़क बने उसकी गुणवत्ता चेक करते रहना जिससे अच्छी सड़क बनकर तैयार हो। कोई कमी हो तो सिंधिया जन संपर्क कार्यालय पर सूचित करना। अब जबकि इसमें से एक सड़क ठकुरपुरा से थीम रोड तक बनाई जाने लगी हैं और सीसी निर्माण किया जाने लगा हैं। तो मंगलवार को नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा टीम को लेकर अचानक मौके पर जा पहुंचीं। उन्होंने सड़क निर्माण में प्रयुक्त सामग्री का सेंपल भरवाया और टेस्ट करवाया। मौके पर नपा के इंजीनियर केएन शर्मा, रामवीर शर्मा, एई सतीश निगम, जितेंद्र परिहार आदि भी मोजूद थे उन्होंने सेंपल चेक किया। नपाध्यक्ष ने कहा की निर्माण में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। क्वालिटी ठीक होनी आवश्यक हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें