भोपाल। "पंख खेल उपलब्धी पुरूस्कार" समारोह में शिवपुरी कोलारस की बिटिया कु. लक्ष्मी राठौर को सी. एम. शिवराज सिंह चौहान व केबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी ने मंगलवार को सम्मानित किया। कोलारस नगर परिषद अध्यक्ष श्री रविन्द्र शिवहरे लक्ष्मी के पंख बने, वे पुरस्कार के समय साथ में मोजूद थे। बता दें कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व केबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की गरिमामयी उपस्थिति में भोपाल में मध्यप्रदेश के 52 जिलों के 52 खिलाड़ियों का सम्मान किया गया, जिसमें शिवपुरी (कोलारस ) की बिटिया कु.लक्ष्मी राठौर सुपुत्री श्री बृजमोहन राठौर का भी सम्मान भोपाल में किया गया। कु.लक्ष्मी राठौर के साथ कोलारस नगर परिषद अध्यक्ष श्री रविन्द्र शिवहरे भी उपस्थित रहे। लक्ष्मी की इस उपलब्धी पर उनके शिक्षकों, रिश्तेदारों व मित्रों ने बधाई व शुभकामनायें दी हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें