शिवपुरी। शासकीय आईटीआई शिवपुरी में 28 मार्च 2023 को एक दिवसीय अप्रेंटिसशिप जागरूकता कार्यशाला का आयोजन क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता निदेशालय आरडीएसडीई की उपसंचालक श्रीमती आर ईश्वरी द्वारा किया गया जिसमें लगभग 100 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए। श्रीमती आर ईश्वरी द्वारा अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के अंतर्गत नवीन अप्रेंटिसशिप पोर्टल पंजीयन प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी । उन्होंने बताया कि नवीन अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर अपनी योग्यता अनुसार इंडस्ट्री से निकलने वाली जॉब के बारे में भी पता कर सकते हैं एवं संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी श्री राजकुमार सोलंकी द्वारा एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल से ऑनलाइन मार्कशीट ,एनटीसी ,हॉल टिकट कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया। आईटीआई प्राचार्य श्री नितिन कुमार मंदसौरवाले ने अप्रेंटिसशिप इंडिया पोर्टल की सराहना करते हुए कहा कि
इससे प्रशिक्षणार्थियों को पोर्टल में उपलब्ध डाटा की मदद से सही और उपयोगी जानकारी मिलेगी जो प्रशिक्षणार्थियों को उनके रोजगार प्राप्त करने के लिए सहायक होगी। संस्था के अप्रेंटिसशिप एडवाइजर श्री शशांक मित्तल एवं प्लेसमेंट ऑफिसर श्री दिलीप वर्मा द्वारा इस आयोजन के लिए आरडीएसडीई की उपसंचालक श्रीमती आर ईश्वरी एवं समस्त आईटीआई स्टाफ को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें