ग्रामीण बैंक रिटायरीज की साधारण सभा व निर्वाचन सम्पन्न
शिवपुरी। मध्यांचल ग्रामीण बैंक रिटायरीज की शिवपुरी इकाई की साधारण सभा स्थानीय पटेल पार्क में सम्पन्न हुई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा उपरांत नवीन कार्य कारिणी का गठन किया गया जिसमें श्री राम बाबू शर्मा को अध्यक्ष तथा श्री मुरारी लाल गुप्ता को महासचिव सर्व सम्मति से चुना गया । इसके अतिरिक्त श्री एस के कोचेटा को कोषाध्यक्ष, आर एस चौरसिया उपाध्यक्ष, रामजीलाल शर्मा को सचिव व सिराज खान को प्रचार सचिव चुना गया
साधारण सभा बहुत सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई । बैठक में सदस्य संरक्षक सर्वश्री रविकांत दुबे, बृजेश कुमार शर्मा विमलचंद जैन , भगवान दास गुप्ता, एवं एल एस वर्मा व सदस्य मार्ग दर्शक श्री अवधेश कुमार सक्सेना, श्री पदमचंद जैन श्री सत्यनारायण दीक्षित के साथ सर्व श्री डी के सिंघल, केशव प्रसाद भार्गव, के के शिवहरे, श्रीराम साहू , ललित कुमार आचार्य, राजेशकुमार मिश्रा, ए के विजयवर्गीय सदस्य कार्य कारिणी समिति बनाये गये । इस अवसर पर नवागंतुक सदस्य सर्वश्री बलराम चंदौरिया, आर एस चौधरी व दिनेश गुप्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । उपस्थित सदस्यों द्वारा नवीन कार्य कारिणी को बधाइयां दी गईं ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें