*वकीलों की समस्याओं के कारण प्रदेश का मुखिया बदला
* शिवपुरी जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र समाधियाँ, संजीव बिलगैया, गजेंद्र यादव, विजय तिवारी, राजीव शर्मा ने बधाई दी
*ग्वालियर के श्री प्रेम सिंह भदौरिया चुने गये नये अध्यक्ष, श्री आर के सिंह सैनी पूर्व की भांति बने रहेंगे उपाध्यक्ष, श्री मनीष तिवारी बने कोषाध्यक्ष एवं श्री राधेलाल गुप्ता बने मानद सचिव
शिवपुरी। जबलपुर मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद की सामान्य सभा की बैठक अपरांह 12 बजे प्रारम्भ हुयी, सबसे पहले श्री विवेक सिंह ने अध्यक्ष पद से अपना त्यागपत्र सदन को दिया, जिसे स्वीकार किया गया। इसके बाद ग्वालियर के श्री प्रेम सिंह भदौरिया को सर्वसम्मति से परिषद का नया अध्यक्ष चुना गया, साथ ही साथ श्री आर के सिंह सैनी पूर्व की भांति उपाध्यक्ष बने रहेंगे, श्री मनीष तिवारी को नया कोषाध्यक्ष चुना गया और श्री राधेलाल गुप्ता को बार कौंसिल का नया मानद सचिव चुना गया।
वर्तमान मे पूरे मध्यप्रदेश मे पुराने 25 प्रकरणों को लेकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जो आदेश पारित किया गया है उसका पूरे मध्यप्रदेश में विरोध किया जा रहा है। इसलिये मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद की सामान्य सभा की बैठक मे एक मतेन निर्णय लिया गया कि दिनांक 21.03.2023 तक यदि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 25 प्रकरणों से संबंधित अपना आदेश वापस नहीं लेता है, तब ऐसी स्थिति में दिनांक 23.03.2023 से मध्यप्रदेश के समस्त अधिवक्ताबंधु न्यायालयीन कार्य से विरत रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें