होली मिलन कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री राधा कृष्ण की पूजन अर्चना के साथ हुई lउसके बाद ग्रुप की महिलाओं द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी lइस अवसर पर महिलाओं को टाइटल भी दिए गए और मस्ती भरी गेम भी खेलेंl महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मीना चौकसे एवं संरक्षक श्रीमती शकुन शिवहरे ने अपने उद्बोधन में सभी को होली होली एवं रंगपंचमी की बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीl उपाध्यक्ष पिंकल शिवहरे सचिव श्रीमती ज्योति चौकसे ,कोषाध्यक्ष कीर्ति शिवहरे ,संरक्षक रेखा राय सहित सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीl गेम्स में सरला शिवहरे, नेहा शिवहरे ,नीलम शिवहरे और निर्मला शिवहरे विजेता रही l प्रियंका शिवहरे ,ललिता शिवहरे, रश्मि शिवहरे, भावना शिवहरे, निहारिका शिवहरे, मीना चौकसे, नीलमणि शिवहरे ,नंदनी शिवहरे आदि ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीl महिला मंडल के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाl कार्यक्रम का मंच संचालन प्रियंका शिवहरे एवं आभार व्यक्त ज्योति चौकसे द्वारा किया गयाl
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें