भौंती। कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक केपी सिंह कक्काजू ने भौंती के प्राइमरी स्कूल में आकर जन चौपाल लगाई व लोगों की समस्याओं को सुना व कुछ समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया इस मौके पर भौंती व आसपास के गांव के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इसके बाद पत्रकार रामेंद्र तिवारी की मां का देहांत होने पर उनके घर पहुंच कर उनकी मां की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व उनके परिवार को सत्ना देकर शोक व्यक्त किया।इस मौके पर अशोक नगरिया,सुदामा कसाब, नाथूराम गुप्ता,सरपंच ज्योति अखिलेश बिलैया,मंगल परमार,अटल गुप्ता,जय किशन दुवे,अजय(कल्लू) परमार देवेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें