Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: नई शराब नीति बनाने से खुश पूर्व सीएम उमा जी ने सीएम शिवराज सिंह पर की फूलों की वर्षा

शनिवार, 11 मार्च 2023

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। पूर्व सीएम उमा भारती ने शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान का मध्यप्रदेश में नई शराब नीति बनाने पर फूलों से स्वागत किया।शनिवार शाम भोपाल के रविंद्र भवन में अभिनंदन कार्यक्रम हुआ।
मंच पर पहुंचने पर उमा भारती ने सीएम शिवराज पर जमकर फूल बरसाए। जब उनके आदर में सीएम खड़े हुए तो उमा जी नेउन्हे हाथ पकड़कर कुर्सी पर बैठा दिया। सीएम शिवराज ने कहा कि अभिनंदन तो एक बहाना था, मुझे तो यहां आना था। इसी दौरान उमा जी ने कहा कि नई शराब नीति पूर्ण शराबबंदी जैसी ही है। उन्होंने पुलिस से कहा कि शिवराज जी ने मर्यादा रखी है। अब जिम्मेदारी सांसद, विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों, अफसरों और पुलिस की है। वह शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को रोके, पकड़े। चाहे वह कोई भी हो । यदि वो कहे कि मैं BJP नेता का लड़का हूं, तो मुक्का जड़ देना। अमेरिका में तो पुलिस ने बिल क्विंटन की बेटी को पकड़ लिया था । हमारे यहां पुलिसवाले डर जाते हैं कि कहीं ट्रांसफर न हो जाए। मैं आपके (पुलिसकर्मी) साथ खड़ी हूं। आपका कुछ नहीं बिगड़ेगा। यह बात सुनकर मंच पर मौजूद सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मुस्कुरा दिए। 
अहाते वाला फैसला आसान नहीं था 
नई शराब नीति में अहाते बंद करने का फैसला लिया गया है। सीएम शिवराज ने कहा कि अहाते वाला फैसला आसान नहीं था। कई तर्क दिए गए। कइयों ने इसे बुनियादी अधिकार बताया। मौलिक अधिकार का हनन कहा। लेकिन अब मैं पुलिस वालों को डंडा खरीदवा रहा हूं। शराब पीने वालों की जांच भी करों । काम कठिन है, लेकिन करना होगा। कितने एक्सीडेंट होते हैं। यह समाज सुधार के नजरिये से बहुत बड़ा कदम है। यह दीदी का दृढ़ संकल्प था। इसने मुझे प्रेरणा दी कि यह करना ही चाहिए। इसके बाद फैसले पर पहुंचे। जैविक खेती और गायों को लेकर भी काम कर रहे हैं।
2003 में सरकार बनी तो उमा दीदी की वजह से
सीएम शिवराज ने कहा कि यदि 2003 में बीजेपी की सरकार बनी तो वह दीदी की वजह से। जो सच है, वो सच है। दीदी मैं आभारी हूं। सरकारें कहती थीं कि पैसों का इंतजाम कैसे होगा। दीदी मैं आपका आभारी हूं कि क्या पूजा कि आज तक पैसे की कमी नहीं पड़ी। शायद ये आपकी तपस्या का परिणाम ही है। सीएम शिवराज ने उमा भारती को समाज सुधारक भी कहा। शिवराज ने कहा कि मैं उमा दीदी में कई रूप देखता हूं। वे मुझसे छोटी हैं, लेकिन मेरी दीदी है। मैं दीदी में मां को भी देखता हूं। मुझे लगता है कि दीदी की गोद में सिर रख दूं और वह मां की तरह मुझे दुलार करें। मैं दीदी में बेटी भी देखता हूं। कई बार लड़ती हैं। मैं उनमें मित्र भी देखता हूं। वे संन्यासी होकर भी जगत की सेवा करती हैं। शिवराज की यह बात सुनकर उमा भारती भावुक हो गई।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129