शिवपुरी 24 मार्च 2023। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व टीवी दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। जिसके उपरांत स्वास्थ्य कर्मियों ने टीवी हाॅस्पीटल से रैली निकाल कर अस्पताल चैराह पर मानव श्रृखंला बनाई और टीवी मुक्त भारत बनाने का संदेश दिया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व टीवी दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में जिला टीवी अस्पताल में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती रहे तथा अन्य समाज सेवी एवं जन प्रतिनिधियों ने सह भागिता की। कार्यक्रम में लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल द्वारा 25 टीवी रोगियों को निक्षय किट का वितरण किया गया तथा मुख्य उपचार पर्येवेक्षक रिजवान सिद्धकी ने टीवी के उपचार हेतु योजना तथा उनसे रोगियों को लाभ विषय पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ पवन जैन , जिला क्षय अधिकारी अलका त्रिवेदी, समाज सेवी संजय गौतम, एसटीएलएस इन्द्र कुमार गुप्ता, श्री वंशकार, महेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें