शिवपुरी। चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य महिला सभा अध्यक्ष ज्योतिअनिल डैंगरे की होनहार सुपुत्री कु रोलसी गुप्ता ने MBBS (डॉक्टर) की डिग्री 72.33% अंकों के साथ INDEX MEDICAL COLLAGE INDORE से पूर्ण कर सफलता अर्जित कर डैंगरे परिवार एवं गहोई वैश्य समाज को गौरवान्वित किया है। ईश्वर से उनकी उत्तरोतर प्रगति की कामना करते हुए धमाका टीम ने कु रोलसी एवं डैंगरे परिवार को बहुत बहुत बधाई, शुभकामनाएं दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें