
धमाका बड़ी खबर: मिट्टी में मिली इज्जत, दुष्कर्म के मामले में जायका होटल संचालक विक्रम त्रिवेदी पर केस दर्ज
शिवपुरी। नगर के ख्यातीनाम होटल जायका का नाम दुष्कर्म के मामले में सामने आने के बाद 21 फरवरी को बदनाम हो गया था जबकि अब जायका के संचालक विक्रम त्रिवेदी पर भी इसी मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिए जिसके बाद इज्जत मिट्टी में मिल गई है। बता दें की बीते 25 फरवरी को एक खबर सुर्खियां बनी थी। जिसमें शिवपुरी के होटल जायका में नाबालिग से 21 को दुष्कर्म को लेकर दो के विरुद्ध केस दर्ज हुआ था। एक आरोपी गिरफ्तार हुआ था। टी आई अमित सिंह ने होटल को जांच के घेरे में ले लिया था। इसी मामले में अब कोतवाली पुलिस ने होटल के मालिक विक्रम त्रिवेदी को भी सह आरोपी बनाया है। होटल संचालक ने रूम बुक करते समय रूम में रूकने वालों का कोई भी दस्तावेज नहीं लिया था और ना ही नाबालिग, आरोपियों की कोई एंट्री हुई थी। रूम 101, जिसे 21 फरवरी को बुक किया गया था फिर दुष्कर्म के इस मामले में दो आरोपियों पर 25 फरवरी को मामला दर्ज किया था। अब कोतवाली पुलिस ने विक्रम त्रिवेदी के खिलाफ 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें