पिछोर। केन्द्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से पिछोर विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यों की स्वीकृति दिलाकर दी सौगात। रामकृष्ण पाराशर प्रदेश संयोजक अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अभी हाल ही में विस पिछोर की जनता की मांगों को लेकर श्रीमंत से मुलाकात कर उन्हें जनता की मांगों के संबंध में निवेदन किया गया था, श्रीमंत द्वारा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से केन्द्रीय विद्यालय पिछोर, पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षमता 30 बैड से बढाकर 100 बैड की स्वीकृति (लागत 40 करोड 60 लाख रूपये), अछरोनी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लागत 3 करोड 6 लाख, भितरबार से बडोरा रोड जो भितरवार से करैरा, करैरा से पिछोर, पिछोर से बसई, वसई से बडोरा तक की सड़क लागत 270 करोड की स्वीकृति दिलाई गई की गई है, जिससे 5 विधानसभा भितरवार, करैरा, पिछोर, दतिया एवं बबीना विधानसभा आपस में जुड जावेंगी। भले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया का पिछोर विधानसभा क्षेत्र में लम्बे समय से भ्रमण न हुआ हो, परन्तु पिछोर की जनता की मांगे पूरे करने में कभी भी कोई कमी नहीं छोडी है।
क्षेत्रवासियों, भाजपा कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारियों एवं पत्रकारगणों द्वारा दी गई सौगातों के लिए श्रीमंत सिंधिया एवं प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान एवं प्रभूराम चौधरी स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें