शिवपुरी। जिले के लिए एक अच्छी खबर आई हैं। CGL 2021 Final Result अभी अभी घोषित हुआ हैं, जिसमें शिवपुरी के होनहार और गेल कोचिंग के विद्यार्थी रवींद्र सिंह सूर्यवंशी ने ऑल इंडिया में 54 वी रेंक लाकर धमाका कर डाला हैं। गेल कोचिंग के संचालक निर्भय गौड की माने तो ये शिवपुरी जिले का रिकॉर्ड परफार्मेंस है। इस परीक्षा को पास कर रविन्द्र इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बन गए हैं। गेल कोचिंग संचालक निर्भय गौड़ ने इस जबरदस्त सफलता पर रविन्द्र को बधाई दी और इसे श्रीक्षेत्र जगन्नाथ पुरी धाम का आशीर्वाद बताया है। इधर धमाका संपादक विपिन शुक्ला ने भी रविंद्र को ऊंची छलांग पर बहुत बहुत बधाई दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें