Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: सीआरपीएफ CRPF बाइकर्स एंड स्टंट वूमेंस विंग्स का शिवपुरी में हुआ जोरदार स्वागत, हैपिडेज, लायंस, जेसीआई डायनामिक, हिंदू जागरण मंच ने किया आतिशी स्वागत

रविवार, 12 मार्च 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। जिले भर के लिए रविवार 12 मार्च का दिन सुनहरे पन्नों में दर्ज हुआ जब हमारे देश की रक्षक CRPF की CRPF  biker's and stunt women's wing ( Delhi)
(180 members) सीआरपीएफ बाइकर्स एंड स्टंट वूमेंस विंग्स दिल्ली की 180 सद्स्य शिवपुरी पहुंचीं। उनकी टीम का शिवपुरी नगर में जैसे ही आगमन हुआ। जगह जगह स्वागत की होड़ लग गई। 
हैप्पी डेज स्कूल के बच्चों ने किया स्वागत
नगर के कथामिल पर हेपिडेज स्कूल के बच्चों ने महिला विंग का जोरदार स्वागत किया। संचालक गीता दीवान ने बताया की हमारे स्कूल के बच्चे इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बने और पूरे उत्साह के साथ देश के वीर जवानों का स्वागत किया। खास बात ये रही की जिले के ख्यातिनाम उद्योग पति सहज ह्रदय श्री अरविंद दीवान जी ने महिला विंग की कैप्टन सीमा नाग असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ और टीम कमांडर ऑफ बाइक टीम का माल्यार्पण कर स्वागत किया। 
आपको बता दें की CRPF shivpuri wing  द्वारा सभी सामाजिक संस्थाओं से इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए
निवेदन किया गया था, यही कारण रहा कि नगर की सामाजिक संस्था लायंस क्लब ने अपनी तीनों विंग के साथ मिलकर इस टीम का स्वागत किया। लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के ट्रेजरार दीपेश अग्रवाल, सौरभ साखला, घनश्याम सर्राफ ने बताया की बड़े ही हर्ष की बात हैं की हम सभी के हाथ crpf women's विंग का सम्मान करने का गौरव हाथ आया है।
शगुन वाटिका में किया लायंस क्लब ने स्वागत
नगर में इस जांबाज टीम का स्वागत एवम सम्मान समारोह शगुन वाटिका, थीम रोड, शिवपुरी पर रखा गया। 
टीम के सदस्यों ने महिला विंग की जांबाज अधिकारियों के साथ जोरदार डांस किया। 
 CRPF महिला विंग के रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था क्लब परिवार की तरफ से की गई। खास बात ये हैं की इस गौरवशाली कार्यक्रम में लायंस क्लब की तीनों विंग ने मिलकर सहभागिता की। 
Lion's club shivpuri south
Lion's club shivpuri Risers
Lions club shivpuri central
इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में CIAT कमांडेंट प्रवीण जी थपलियाल, ZIC  उमाकांत जी, उप कमांडेंट V.T. सिंधु जी, उप कमांडेंट तारा देवी जी, सहायक कमांडेंट सीमा नागजी  मुख्य रूप से उपस्थित रही।
माधव चोक पर हिंदू जागरण मंच ने किया स्वागत
नगर के माधव चोक पर हिंदू जागरण मंच की तरफ से स्वागत किया। देवेंद्र शर्मा लल्लू भैया ने बताया की बड़े ही सौभाग्य की बात हैं जो देश की सेवा में रात दिन जुटे हैं इन जांबाज जवानों का हम स्वागत कर रहे हैं। शशांक चौहान हिन्दू जागरण मंच जिला संयोजक शिवपुरी मध्य भारत प्रान्त ने बताया कि नारी शक्ति के प्रसार हेतु महिला मोटर साईकल यात्रा जिसका नाम देश के हम हैं रक्षक महिला सशक्तिकरण एवं उनके समावेश का ये संदेश देश के विभिन्न स्थानों पर इस आयोजन के माध्यम से महिलाओं, युवाओं को राष्ट्र सेवा में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के लिए निकाली जा रही है। इसी क्रम में यात्रा आज दिनांक 12 मार्च को जिला शिवपुरी पहुंची जहां शहर के मुख्य चौराहे माधव चौक पर हिन्दू जागरण मंच के दायित्वान पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं द्वारा यात्रा का पुष्प मालाओं से माल्यार्पण, पुष्प वर्षा एवं शीतल पेय द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इस कार्यक्रम में यात्रा के साथ उपस्थित हुए अतिथि श्री भपलियाल जी कमांडेंट C.I.A.T., श्री उमाकांत जी 2 IC, श्रीमती सिंधु VT जी उप कमांडेंट, श्रीमती तारा देवी जी उपकमांडेन्ट, श्रीमती सीमा नाग जी सहायक कमांडेंट जी का हिन्दू जागरण मंच की वीरांगना बाहिनी की मात्रशक्तियों द्वारा स्वागत किया गया। ये दल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में कल दिनांक 13 मार्च को पोलोग्राउंड पहुँचेगी और वहां उनके द्वारा साहसिक "बाइक स्टंट शो" सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं हथियारों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
आप सभी से अनुरोध है कि दिनांक 13 मार्च को स्थान पोलोग्राउंड में शाम 4 बजे उपस्थित होकर इस साहसी महिला टीम का उत्साहवर्धन करें एवं इस भव्य आयोजन से लाभान्वित हों जिससे महिला सशक्तिकरण को प्रेरणा मिले।
आज के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में
*#CRPF*
*#CIATS*
*#WOMEN_EMPOWERMENT*
*#75_आजादी_का_अमृत_महोत्सव*
इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक शशांक चौहान, जिला सह संयोजक

मनोज शर्मा जी, जिला सह संयोजक देवेंद्र (बबलू) शर्मा जी, जिला सह संयोजक सुषमा पांडेय जी, जिला कार्यकारणी सदस्य सुंदरी चौहान जी, मीना दुबे जी, सोनू कुशवाह जी, मस्तराम रावत जी, पंकज शिवहरे जी, राकेश रावत जी, जयभान यादव जी, अमन बाथम जी मौजूद थे। 
जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक ने किया CIAT वूमंस बाइक रैली का जोरदार स्वागत
दिल्ली से चलकर रायपुर छत्तीसगढ़ जा रही सीआरपीएफ बाइकर्स एंड स्टंट वूमेंस विंग्स दिल्ली की रैली में शामिल 180 महिला बाइकर्स समूह का स्वागत माधव चौक चौराहे पर जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा भव्य रूप से किया गया। इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में CIAT कमांडेंट प्रवीण जी थपलियाल, ZIC  उमाकांत जी, उप कमांडेंट V.T. सिंधु जी, उप कमांडेंट तारा देवी
जी, सहायक कमांडेंट सीमा नागजी  मुख्य रूप से उपस्थित रही।  इस प्रोग्राम में सर्वप्रथम महिला बाइकर्स का फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया गया। उसके बाद जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा जल एवं छाछ वितरित की गई। इसी के साथ सभी महिला बाइकर्स ने माधव चौक चौराहे पर स्टंट किए एवं बैंड द्वारा प्रस्तुति दी गई साथ ही महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी सुषमा पांडे, आईपीपी जेसी किरण उप्पल, अध्यक्ष जेसी अनु मित्तल, सचिव जेसी कविता अरोरा, उपाध्यक्ष जेसी पिंकी गोस्वामी, जेसी मीना दुबे, जेसी ज्योति त्रिवेदी, जेसी साधना शर्मा, जेसी सोनलता गॉड, जेसी अंकिता वशिष्ठ, जेसी कविता धाकड़, जेसी मंजू शाक्य, जेसी सीमा वर्मा, जेसी कंचन बुगड़ा, जेसी नीलू शुक्ला, जेसी विजयलक्ष्मी मुंडोतिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129