शिवपुरी। सीआरपीएफ CRPF बाइकर्स एंड स्टंट वूमेंस विंग्स का शिवपुरी में जेसीआई शिवपुरी डायनामिक ने जोरदार स्वागत किया।सीआरपीएफ वूमंस बाइक रैली दिल्ली से चलकर रायपुर छत्तीसगढ़ जा रही है इस रैली में 180 महिला बाइकर्स शामिल हैं। इस बाइक रैली का समूह शिवपुरी आया जिसका स्वागत माधव चौक चौराहे पर जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा भव्य रूप से किया गया। इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में CIAT कमांडेंट प्रवीण जी, ZIC उमाकांत जी, उप कमांडेंट V.T. सिंधु जी, उप कमांडेंट तारा देवी जी, सहायक कमांडेंट सीमा नागजी मुख्य रूप से उपस्थित रही। इस प्रोग्राम में सर्वप्रथम महिला बाइकर्स का फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया गया। उसके बाद जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा जल एवं छाछ वितरित की गई। इसी के रक्षा साथ सभी महिला बाइकर्स ने माधव चौक चौराहे पर स्टंट स्टंट किए एवं बैंड द्वारा प्रस्तुति दी गई साथ ही महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी सुषमा पांडे, आईपीपी जेसी किरण उप्पल, अध्यक्ष जेसी अनु मित्तल, सचिव जेसी कविता अरोरा, उपाध्यक्ष जेसी पिंकी गोस्वामी, जेसी मीना दुबे, जेसी ज्योति त्रिवेदी, जेसी साधना शर्मा, जेसी सोनलता गॉड, जेसी अंकिता वशिष्ठ, जेसी कविता धाकड़, जेसी मंजू शाक्य, जेसी सीमा वर्मा, जेसी कंचन भुगड़ा, जेसी नीलू शुक्ला, जेसी विजयलक्ष्मी मुंडोतिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें