(ऋषि शर्मा की रिपोर्ट)
शिवपुरी। शहर के बीचों बीच स्थित खेल मैदान पोलो ग्राउंड पर सोमवार का दिन इतिहास में दर्ज हो गया। CRPF सीआरपीएफ की बाइकर्स एंड स्टंट वूमेंस विंग्स ने हैरत अंगेज कारनामे प्रस्तुत किए जिसे देखकर नगर के लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं। कार्यक्रम के मौके पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने सीआरपीएफ बाइक और स्टंट टीम , बैंड की कप्तानों को सम्मानित किया। जिनमें सीआरपीएफ कमांडेंट प्रवीण जी थपलियाल, ZIC उमाकांत जी, उप कमांडेंट V.T. सिंधु जी, उप कमांडेंट तारा देवी जी, सहायक कमांडेंट सीमा नागजी सीआरपीएफ के कमांडेंट मौके पर मौजूद थे। दरअसल सीआरपीएफ वूमेन बाइक रैली कार्यक्रम 12 मार्च को शिवपुरी पहुंची थी। देश के हम है रक्षक अभियान अंतर्गत नारी शक्ति थीम पर सीआरपीएफ वूमेन बाइक रैली 2023 नई दिल्ली, इंडिया गेट से छत्तीसगढ़ जगदलपुर तक आयोजित की जाएगी।रैली अंतर्गत सीआरपीएफ, सीआईएटी स्कूल शिवपुरी द्वारा 13 मार्च को पोलो ग्राउंड शिवपुरी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। निर्धारित कार्यक्रम के तहत 13 मार्च को अपराह्न 3 बजे से पोलो ग्राउंड शिवपुरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके बाद शाम 4 बजे से वूमेन बाइकर्स का स्वागत किया गया। शाम 4.30 बजे से वूमेन डेयरडेविल्स द्वारा स्टंट कार्यक्रम आयोजित किया गया जो देखते ही बना। इसके बाद सीआरपीएफ कमांडेंट द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें