Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया की मादा चीता सियाया ने एक साथ चार शावकों को दिया जन्म, देखिए वीडियो #four_cubs have been #born to one of the #cheetah_in_kuno

बुधवार, 29 मार्च 2023

/ by Vipin Shukla Mama
four cubs have been born to one of the cheetahs 
Kuno कूनो। दो दिन पहले कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया की मादा चीता साशा की मौत की खबर देश भर में खुरखियां बनी थी लेकिन आज एक और खबर ने हलचल मचा डाली हैं। इस बार अच्छी खबर सामने आई हैं कि कूनो नेशनल पार्क में जिन दो मादा और एक नर चीतों को खुले जंगल में छोड़ा गया था उनमें से एक मादा चीता सियाया ने एक साथ चार शावकों को जन्म दे दिया हैं। कूनो नेशनल पार्क, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह, प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह, सीएम शिवराज सिंह सहित द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस जानकारी को लेकर खुशी जाहिर की हैं। 
इस तरह दी गई कूनो से जानकारी 
#भारत के #वन्यजीव #संरक्षण के इतिहास में एक #मील का पत्थर घटना। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 17 सितंबर 22 को भारत लाए गए चीतों में से एक के चार शावकों का जन्म हुआ है।
@नरेंद्र मोदी
@byadavbjp
@CMMadhyaPradesh
@KrVijayShah
#चीता #शावक #MadhyaPradeshNews
-
A #milestone event in history of #wildlife #conservation of #India. We are delighted to share that four cubs have been born to one of the cheetahs translocated to India on 17th Sep. 22.
@narendramodi
@byadavbjp
@CMMadhyaPradesh
@KrVijayShah 
#Cheetah #cubs #MadhyaPradeshNews
-
चीता सियाया ने दिया चार शावकों को जन्म
चीता सियाया ने चार शावकों को जन्म दिया है।
(देखिए इसका वीडियो)। इधर केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने चीता प्रोजेक्ट टीम को बधाई दी। करीब दो महीने पहले तीन मादा और दो नर चीतों को एक बाड़े में छोड़ा गया था।
 जानकारी के अनुसार मादा चीता सियाया के प्रेग्नेंट होने की जानकारी 20 दिन पहले ही कूनो नेशनल पार्क के प्रबंधन को मिली थी। तभी से उसे विशेष निगरानी में रखा गया था।
पिछले साल 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कूनो में छोड़ा था, जिन्हें 50 दिन छोटे बाड़ों में क्वारेंटाइन रखने के बाद बड़े बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके बाद 30 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों की दूसरी खेप कूनो लाई गई।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129