भोपाल। सर्दी, खांसी, बुखार इन्फ्लूएंजा H3N2 हो सकता हैं, इसलिए इसे हल्के में मत लीजिए सावधानी रखते हुए डॉक्टर से इलाज लीजिए। जी हां MP के भोपाल में इन्फ्लूएंजा H3N2 का पहला केस सामने आया हैं। एक युवक को सर्दी, जुकाम, बुखार होने के चलते जब टेस्ट लिया गया तो वह पॉजिटिव आया हैं।
उसने चार दिन पहले जांच कराई थी। गुरुवार को रिपोर्ट H3N2 पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक युवक की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और न ही युवक पिछले 15 दिन में किसी ऐसे शहर में गया है, जहां H3N2 के मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों ने बताया कि चार दिन पहले बैरागढ़ में रहने वाले 25 साल के युवक को सर्दी-खांसी की शिकायत हुई थी। उसके स्वैब का सैंपल इनफ्लुएंजा H3N2 की जांच के लिए एम्स भोपाल भेजा गया था। युवक को घर में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें