धमाका ग्रेट: MP के शिवपुरी जिले के निवासी एशिया एवं इण्डिया बुक रिकॉर्ड होल्डर वास्तुविद प्रयास मंगल वास्तु विजिट करने पहुंचे दिल्ली में न्यायाधीश श्री चंद्रमोहन गर्ग के ऑफिस
दिल्ली। मध्यप्रदेश MP के शिवपुरी जिले के निवासी एशिया एवं इण्डिया बुक रिकॉर्ड होल्डर वास्तुविद प्रयास मंगल ने बीते रोज दिल्ली में न्यायाधीश श्री चंद्रमोहन गर्ग जी (Judge Incometax Appellate Tribunal Delhi Benches New Delhi) से वास्तु विजिट के दौरान मुलाकात की। सोहार्द पूर्वक काफी विस्तार से दोनों के बीच बातचीत हुई। जिसे लेकर वास्तुविद मंगल जी ने कहा कि मेरी वास्तु विजिट दिल्ली में न्यायाधीश श्री चंद्रमोहन गर्ग जी (Judge Incometax Appellate Tribunal Delhi Benches New Delhi) के यहाँ हुई। मेरा सौभाग्य हैं जो सर ने वास्तु निरीक्षण के लिये बुलाया और बहुत लंबे समय तक वास्तु के ऊपर चर्चा हुई।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें