Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: Vande Bharat: MP को पहली और देश को मिलेगी 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस, जबलपुर-इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी

गुरुवार, 2 मार्च 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Vande Bharat: देश को 10 वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा मिल चुका है और अब 11वीं ट्रेन की भी तैयारी पूरी कर की गई है. आने वाले समय में देश को 11वीं जबकि एमपी को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है। इसी के साथ मध्य प्रदेश madhya pradesh के लोगों को तोहफा मिलने वाला है. ट्रेन के रैक आने के बाद अप्रैल में एमपी की पहली हाई स्पीड 'वंदे भारत ट्रेन' पटरी पर दौड़ेगी. पहले मार्च के आखिरी हफ्ते में जबलपुर-इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की प्लानिंग की थी लेकिन रैक न मिलने से मामला एक महीने के लिए आगे बढ़ गया. जबलपुर-इंदौर रुट पर 'वंदे भारत ट्रेन' चलने से मध्य प्रदेश के तीन प्रमुख शहर इंदौर, भोपाल और जबलपुर आपस में हाई स्पीड की रेल सुविधा से जुड़ जाएंगे. ये ट्रेन जबलपुर-इंदौर के बीच वाया भोपाल के रास्ते दौड़ेगी. जबलपुर रेल मंडल में 'वंदे भारत ट्रेन' चलाने की तैयारी तैयारी लगभग पूरी हो गई है. यहां के कोचिंग यार्ड में 'वंदे भारत ट्रेन' के रैकों का रख-रखाव किया जाएगा.फिलहाल जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक वंदे भारत ट्रेन जबलपुर से सुबह 5 बजे चलकर इटारसी, भोपाल, उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंचेगी. 
वापसी में यह ट्रेन दोपहर 3 बजे इंदौर से रवाना होकर इसी मार्ग से जबलपुर वापस आएगी. 
मंडल स्तर पर पूरी ट्रेन चलाने की तैयारी 
रेलवे सूत्रों का कहना है कि मध्यप्रदेश के रेल के यात्रियों को जल्द ही 'वंदे भारत ट्रेन' में सफर का आनंद मिल सकेगा. उच्च पदस्थ रेल सूत्रों की मानें तो इस रूट पर देश की सबसे तेज गति की ट्रेन चलाने की तैयारी मंडल स्तर पर पूरी कर ली गई हैं. ट्रेन के आधुनिक रैकों के रखरखाव की जिम्मेदारी भी जबलपुर मंडल की होगी. इसके लिए मुख्य स्टेशन से लगे कोचिंग यार्ड में इन रैकों का रखरखाव किया जाएगा.
जानिए कितनी होगी 11वीं वंदे भारत ट्रेन की स्पीड
बता दें की वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 160 किमी प्रति घंटे की है, लेकिन जबलपुर से भोपाल और भोपाल से इंदौर के बीच बने रेलवे ट्रैक की अधिकतम गति 130 किमी प्रतिघंटा कीहै. इसके चलते इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन को उसकी फुल स्पीड से चलाना संभव नहीं होगा. इसे ध्यान में रखते हुए मंडल का ऑपरेटिंग विभाग इसे औसत 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पर चला सकता है. इसका सफर करीब 7 से घंटे में पूरा होगा.

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129