जिला खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा हर वर्ष की भाँति विभिन्न खेलो का समर कैम्प 1 May से 31 May तक जिला खेल परिसर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें ऐथ्लेटिक्स, फ़ुट्बॉल, बैड्मिंटन, कराते, जूडो, मलखंब, योगा, हॉकी, वेट ट्रेनिंग, कबड्डी एवं कुश्ती खेल शामिल हैं।
इस वर्ष खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया एवम कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में खेलों के साथ साथ कई अन्य गतिविधियाँ कराने का भी निर्णय लिया है जिससे बच्चे अपनी हॉबी को डवलप कर सके। जिसमें Zumba, Clay Arts, Painting, Flute, Art & Craft & Adventure sports भी शामिल हैं। साथ ही बच्चों के साथ साथ अधिक आयु वाले भी इस कैम्प का आनंद ले सकते है जिसमें Zumba, fitness, और Yog शामिल है। सभी से अनुरोध है कि खेल परिसर आकर अपना और अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन जल्दी कराएं और फिर खेल परिसर में आकर अपने आप को Re- discover करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें