Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: नगर के पोलो ग्राउंड में एडवोकेट एमडी गोयल की स्मृति में आयोजित टी 10 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की पहली भिड़ंत आज पुलिस एकादश v/s एडवोकेट एकादश के बीच हुई

गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
shivpuri शिवपुरी। नगर के पोलो ग्राउंड में एडवोकेट एमडी गोयल की स्मृति में आयोजित किए जा रहे टी 10 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा हैं। आज 20 अप्रैल से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट का आगाज 
आज रात्रि 8 बजे से पुलिस एकादश v/s एडवोकेट एकादश के बीच क्रिकेट मैच से हो गया हैं। एडवोकेट एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 132 रन बनाए। वहीं स्कोर का पीछा करते हुए पुलिस एकादश  7 ओवर में 133 रन बनाकर विजई हुई। पुलिस की तरफ से मैन ऑफ द मैच विकास रहे जिन्होंने 27 बोलों में 85 रन बनाए।चाचा फ्रेंड्स क्लब की तरफ से आयोजित इस टूर्नामेंट के आयोजक नगर के वरिष्ठ एडवोकेट श्याम सुंदर गोयल हैं। 
आइए जानिए कौन हैं  स्वर्गीय एमडी गोयल
स्वर्गीय एमडी गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री कै माधवराव सिंधिया के बेहद करीबी, सिंधिया परिवार में आस्थावान और पत्रकार स्वर्गीय हरिशंकर शर्मा जी के अभिन्न मित्र होने के साथ ही जिला क्रिकेट एसोशियेशन के गठन में सिंधिया जी मंशानुसार मुख्य भूमिका निभाने वाले थे। यही बात हैं की बेहद कम समय में नामचीन वकीलों की सूची में नाम जोड़ने वाले जिले के
प्रतिष्ठित अभिभाषक स्वर्गीय श्री एमडी गोयल एडवोकेट को नगरवासी आज भी नहीं भूले। मृदुभाषी, मिलनसार श्री गोयल का नाम जिले में बेहद अल्प समय में कई बड़े मुकदमे कोर्ट में लड़कर जीतने के चलते गैर राजनीतिक होते हुए वरिष्ठ अभिभाषकों के बीच एकाएक उभरा था। जिसका प्रभाव उनके परिवार में आज भी देखने को मिलता है। नगर के जवाहरगंज न्यू ब्लॉक में उनके नाम से आज भी लॉ कार्यालय उनके लाडले भाई एडवोकेट श्याम सुंदर गोयल द्वारा संचालित किया जा रहा है। उन्होंने अपने जीवन में अनेक सेवाकार्य दबे पांव किए थे।
अब उनकी स्मृति में चाचा फ्रेंड्स क्लब द्बारा टी-10 नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसके आयोजक एडवोकेट श्याम सुंदर गोयल हैं। दिनांक 20 अप्रैल 2023 से 28 अप्रेल 2023 तक नगर के तात्या टोपे स्टेडियम पोलो ग्राउंड शिवपुरी में
टी 10 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतिदिन रात 7 बजे से होगा। यह जोरदार आयोजन चाचा फ्रेंड्स क्लब के बैनर तले होने जा रहा है। 
लक्की ड्रा की लगेगी झड़ी
स्वर्गीय श्री एमडी गोयल की स्मृति को चिर स्थाई बनाने की मंशा से यह टूर्नामेंट वरिष्ठ अभिभाषक श्याम सुंदर गोयल और परिवार जन मिलकर करवा रहे हैं। चाचा फ्रेंड्स क्लब के अंबरीश चाचा ने बताया की टेनिस बॉल टी 10 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में अनेक टीम भाग लेंगी। जिसमें प्रथम पुरस्कार 51000, द्वितीय पुरस्कार 31000 रखा गया हैं। 












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129