#10.04.2023
_Historical_moment_for_Universit_Institute_of_Technology_RGPV_Shivpuri
#Inauguration_of_Country's_first_Artificial_Intelligence_&_Machine_Learni,_Power_&_powar_Engineering_Labs_at_Centre_of_Excellence_Department_UITRGPV_Shivpuri_done_by_Honrable_Senior_Cabinet_Minister,_of_Technical_Education_and_skill_Development_and_Employment,_Sports_and_youth_welfare_of_Madhya_Pradesh_Shrimant_Yashodhara_Raje_Scindia_ji
देश की पहली मॉडर्न पावर इंजीनियरिंग एंड रिन्यूवल एनर्जी और मध्य प्रदेश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग लैब की शुरुआत मध्य प्रदेश की खेल मंत्री 'यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी के यूआईटी कॉलेज सतनवाड़ा में करते हुए शिवपुरी जिले को एक बड़ी सौगात दे दी। खास बात यह है कि इस लैब में देशभर के इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के साथ एमटेक कोर्स करने वाले विद्यार्थी और पीएचडी के साथ इनोवेशन करने वाले इंजीनियरिंग छात्र अध्ययन कर अपनी स्किल डेवलप कर सकेंगे। इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की बेबसाइड पर जाकर देखी जा सकती हैं। इस बेबसाईड पर आने वाले समय में सारे कोर्सेस की जानकारी मिल सकेगी। बता दें की श्रीमंत ने इसका भी लैब्स के साथ साथ लोकार्पण किया। श्रीमंत सिंधिया ने यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी शिवपुरी को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की शुरुआत साल 2020 में करवाई थी।
तभी से इसे प्रदेश के अव्वल कॉलेज बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई। सोमवार को खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने यूआईटी शिवपुरी में दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की। जिसमें पॉवर इंजीनियरिंग एवं रिन्यूवल एनर्जी तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग के सेंटर्स शिवपुरी में शुरू होंगे। शिवपुरी यूआईटी में तकरीबन ₹16 करोड़ की लागत से लैब का निर्माण किया गया है जहां Mtech करने वाले इन इन छात्रों के साथ ऐसे विद्यार्थी जो PhD करना चाहते हैं या पीजी कोर्सेज के(एसआईटी कॉलेज में लैब उद्घाटन के बाद खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एवम मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव को जानकारी देती असिस्टेंट प्रोफेसर भव्या शुक्ला)
दौरान कुछ इनोवेशन करना चाहते हैं उन छात्रों के लिए यह लैब बहुत उपयोगी साबित होगी। इसके माध्यम से विद्यार्थी जहां थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल की पढ़ाई भी बेहतर लैब के साथ कर सकेंगे जो उन्हें अन्य इंजीनियरिंग छात्रों की तुलना में अतिरिक्त दक्ष इंजीनियर बनने की योग्यता देगी। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राएं शिवपुरी का नाम रोशन करें: मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया
मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने कॉलेज का निरीक्षण कर छात्र छात्राओं से संवाद किया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उपयोगिता के बारे में बताया। कॉलेज के छात्र ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उपयोगिता के बारे में बताया। भ्रमण के दौरान तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव मनुश्रीवास्तव, हरजिंदर सिंह जी डायरेक्टर स्किल विभाग, सुनील कुमार जी वाइस चांसलर आरजीपीवी, डॉ आरएस राजपूत जी रजिस्ट्रार आरजीपीवी, शिवपुरी के डायरेक्टर राकेश सिंघई, सीओई प्रभारी एसके धाकड़, कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, एसपी रघुवंशसिंह, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, संजय गोतम, प्रहलाद भारती सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने कॉलेज के छात्र छात्राओं को संबोधित किया और कहा कि शिवपुरी के छात्र तकनीकी शिक्षा के माध्यम से शिवपुरी का नाम रोशन करें।शिवपुरी के इंजीनियरिंग कॉलेज में उच्च स्तर की सुविधाएं छात्र छात्राओं को दी जा रही है इसका भरपूर लाभ उठाएं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग और पावर इंजीनियरिंग और रिन्यूअबल एनर्जी की लैबों का निरीक्षण किया। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि हम किसी आईआईटी से कम नहीं है। यहां पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अग्रसर होकर आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि आगे भी कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम रखे जाएंगे। उन्होंने रोजगार मेले के संबंध में भी निर्देश दिए। जो हर चौथी साल में पास आउट होने वाले विद्यार्थियों के लिए हर साल आयोजित होगा जिससे रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
वन स्टॉप अब नवीन भवन में, हुआ उद्घाटन
मंत्री श्रीमंत सिंधिया नगर में जिले की पीड़ित महिलाओं के लिए न्याय की खातिर महिला बाल विकास केंद्र के अधीन संचालित वन स्टॉप सेंटर का फिजिकल पर लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ महिला बाल विकास अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल मोजूद रहे।
शिवपुरी के होनहार एडवोकेट निपुण सक्सेना की पहल पर खुले देश में वन स्टॉप सेंटर
शिवपुरी के होनहार एडवोकेट निपुण सक्सेना की पहल पर खुले देश में वन स्टॉप सेंटर
आपको जानकर खुशी होगी कि शिवपुरी के युवा एडवोकेट निपुण सक्सेना जो सुप्रीम कोर्ट में वकालात करते हैं और निर्भया सहित बिटकोइन जैसे फेमस केस की पैरवी कर चुके हैं, उन्होंने Nipun Saxena v. Union of India केस में भी पैरवी की थी। और महिलाओं को न्याय सुलभ कराने वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर खोलने का अनुरोध किया था तब सुप्रीम कोर्ट ने उसी अनुरूप वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर देश के हर जिले में खोलने का फैसला दिया था।
मंत्री सिंधिया ने अपने हाथो से भरा महिला का लाडली बहना फॉर्म, की बातचीत
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने नगर में आते ही नोहरी बछोरा क्षेत्र में लगे लाडली बहना कैंप में महिला हितग्राहियों से मुलाकात की साथ ही अपने हाथों से लाडली बहना का आवेदन भी भरा।
BJP जिलाध्यक्ष राजू बाथम, संजय गोतम, हेमंत ओझा, डॉ रसमी गुप्ता, पार्षद अमरदीप शर्मा, मंशापूर्ण मंदिर पुजारी अरुण शर्मा, शहर काजी वली उद्दीन सिद्धकी, कलेक्टर रविंद्र कुमार, एसपी रघुवंश सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल, ग्रामीण आजीविका मिशन संचालक अरविंद भार्गव, आदि मोजूद रहे। मंत्री सिंधिया बाद में पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंची। निर्माण कार्यों का जायजा लिया और बच्चों का प्रजेंटेशन देखा और सराहना की।
BJP जिलाध्यक्ष राजू बाथम, संजय गोतम, हेमंत ओझा, डॉ रसमी गुप्ता, पार्षद अमरदीप शर्मा, मंशापूर्ण मंदिर पुजारी अरुण शर्मा, शहर काजी वली उद्दीन सिद्धकी, कलेक्टर रविंद्र कुमार, एसपी रघुवंश सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल, ग्रामीण आजीविका मिशन संचालक अरविंद भार्गव, आदि मोजूद रहे। मंत्री सिंधिया बाद में पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंची। निर्माण कार्यों का जायजा लिया और बच्चों का प्रजेंटेशन देखा और सराहना की।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने लाडली बहना योजना जल जीवन मिशन सहित विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा
शिवपुरी 10 अप्रैल 2023। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी भ्रमण के दौरान लाडली बहना योजना सहित विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लाडली बहना योजना के संबंध में निर्देश दिए हैं कि शहर में जिन क्षेत्रों में प्रगति कम है वहां अधिकारियों के साथ ही पार्षद भी लगे। जो भी समस्या आती है अधिकारियों को सूचित करें। लाडली बहना योजना में हर पात्र महिला हितग्राही को लाभ मिलना चाहिए। इस दौरान महिला बाल विकास अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल पूरी तरह छाए रहे। उन्होंने एक एक बिंदु पर श्रीमंत को तथ्य परख जानकारी दी। कलेक्टर रविंद्र द्वारा प्रतिदिन अपडेट लेने की जानकारी देकर श्रीमंत से सराहना हासिल की। बैठक में ग्रामीण आजीविका मिशन संचालक अरविंद भार्गव, सीईओ जिप मरावी, जनपद सीईओ ने भी अपनी बात रखी।
उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा की और जीपीएस सिस्टम से मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। पाइप लाइन के कारण जिन सड़कों को खोदा गया है। उनकी साथ ही मरम्मत कराने के निर्देश दिए। गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचई विभाग को भी नल जल योजना ठीक कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में भी पेयजल व्यवस्था, डिस्ट्रीब्यूशन लाइन और नालों की सफाई के निर्देश दिए हैं।मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि माधव चौक शिवपुरी शहर का प्रमुख चौराहा है।यहां कोई पोस्टर बैनर नहीं होना चाहिए। शहर में पार्किंग व्यवस्था और होकर जॉन के लिए नगर पालिका जगह चिन्हित करके प्लान तैयार करें। इसके अलावा बस स्टैंड को ठीक कराने के निर्देश दिए। अभी शिवपुरी शहर में सिद्धेश्वर मेला लगेगा। मेला समिति गठित करें और मेला अच्छे स्तर का होना चाहिए जो शिवपुरी की पहचान बने। इसके अलावा जिला खेल अधिकारी को तीन स्कूल चिन्हित कर मल्टी जिम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अवैध अतिक्रमण को लेकर सख्त रवैया अपनाने को कहा है जो भी शासकीय जमीन है उन्हें चिन्हित करें और अवैध अतिक्रमण हटाए। शासकीय भूमि का नोटिस बोर्ड लगाएं अभी झांसी रोड पर काम चल रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा काम कराया जा रहा है। यह सुनिश्चित करें कि सड़क की गुणवत्ता ठीक होना चाहिए।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अवैध अतिक्रमण को लेकर सख्त रवैया अपनाने को कहा है जो भी शासकीय जमीन है उन्हें चिन्हित करें और अवैध अतिक्रमण हटाए। शासकीय भूमि का नोटिस बोर्ड लगाएं अभी झांसी रोड पर काम चल रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा काम कराया जा रहा है। यह सुनिश्चित करें कि सड़क की गुणवत्ता ठीक होना चाहिए।
व्यवसाई मिले श्रीमंत से
कलेक्ट्रेट में बैठक से पहले मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने नगर के व्यवसाई राजू विरमानी, गौरव खंडेलवाल, मुकेश वसिष्ठ से मुलाकात की। उन्होंने बाजार में नपा के बार बार चालान पर आपत्ति जताई। जिस पर श्रीमंत ने नपाध्यक्ष गायत्री, सीएमओ केएस सगर को बेलेंस बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर रविंद्र कुमार भी मोजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें