शिवपुरी। जिले में 5 नए नायब तहसीलदार की एंट्री हाल ही में जारी तबादला सूची के अनुसार हुई हैं। जिससे जिले में राजस्व अमला पर्याप्त होकर ठीक से काम होने की उम्मीद जागी हैं। इसी क्रम में शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने 11 तहसीलदार व नायब तहसीलदारो को जिले के विभिन्न स्थानों का प्रभार सौंप दिया हैं। जिसमें कोलारस में नायब तहसीलदार निशा भारद्वाज को प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है। सिद्धार्थ भूषण शर्मा को शिवपुरी शहर व ग्रामीण का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है। इसी क्रम में ज्योति लक्षकार को प्रभारी तहसीलदार बैराड़, अरुण गुर्जर को प्रभारी तहसीलदार बदरवास एवं शिवशंकर गुर्जर को प्रभारी तहसीलदार पिछोर बनाया गया है।
प्रभारी नायब तहसीलदार
वहीं प्रभारी नायब तहसीलदार बीके शर्मा को नायब तहसीलदार व्रत गोवर्धन, प्रमोद सिंह तोमर को नायब तहसीलदार खनियाधाना, रामनरेश सिंह आर्य को नायब तहसीलदार खोड, कल्याण सिंह जाटव को नायब तहसीलदार बदरवास, शिवदयाल शर्मा को नायब तहसीलदार रन्नौद एवं किरण सिंह को नायब तहसीलदार मंगरौनी को बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें