Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: कलेक्टर रविंद्र के निर्देश पर टीम ने की छापामारी, जैन डिस्पोजल धर्मशाला रोड के गोदाम सहित अन्य दुकानदारों पर मिली अमानक प्लास्टिक, कैरी बैग, ग्लास, स्ट्रा, ठोका 11 हजार जुर्माना

शनिवार, 22 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी नगर में स्थित प्लास्टिक सामग्री विक्रेताओं के विरुद्ध हुई कार्रवाई
शिवपुरी, 22 अप्रैल 2023। शिवपुरी नगर को अमानक प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए कलेक्टर रविन्द्र चौधरी द्वारा गठित दल ने आज 22 अप्रैल 2023 को नगर में स्थित प्लास्टिक सामग्री विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की। दल ने अमानक प्लास्टिक, कैरी बैग, ग्लास, स्ट्रा आदि का उपयोग एवं विक्रय करने वाले दुकानदारों पर लगभग 11 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। 
इसी दौरान जानकारी मिलने पर जैन डिस्पोजल धर्मशाला रोड के गोदाम पर छापामारी करने पर बड़ी मात्रा में वैवाहिक, मांगलिक आदि कार्यक्रमों में उपयोग में लायी जाने वाली सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित ग्लास, चम्मच, स्ट्रा आदि सामग्री पाई गई, जिसके बड़े-बड़े कार्टून से गोदाम के कमरे भरे हुए मिले, जिन्हें तत्काल जब्त कर, ट्राॅली मंगवाकर भरवाया गया। आज विभिन्न स्थानों पर की गई इस संपूर्ण कार्रवाई मे लगभग 2 क्विंटल अमानक प्लास्टिक सामाग्री जब्त की। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई व लगातार दी जा रही समझाइश के बाद आज बाजार में कुछ दुकानदारों द्वारा वैकल्पिक कैरी बैग का उपयोग
करते हुए भी देखा गया। इस मौके पर डाॅ एसके सगर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवपुरी ने सभी से अपील की, कि वातावरण और नगर को स्वच्छ बनाने में दुकानदार व नागरिक सहयोग देवे, यह हम सब की जिम्मेदारी है कि दुकानदार व विक्रेता अमानक प्लास्टिक सामग्री, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग व विक्रय न करें। वैवाहिक व मांगलिक आदि कार्यक्रमों में भी आम जनता सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें जो प्रकृति, जल, जीवन, जमीन के लिए घातक है।
प्रशासन द्वारा ऐसी सामग्री के विक्रेताओं के गोदामों की जानकारी जुटाई जा रही है। जहाँ से सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी सामग्री बहुतायत में मिलने की संभावना है। वहाँ से अमानक सामग्री जब्ती और जुर्माने की आगे और भी कड़ी कार्रवाई नगर प्रशासन द्वारा की जाएगी। इस कार्रवाई में डाॅ के एस सगर मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवपुरी, सिद्धार्थ भूषण शर्मा तहसीलदार शिवपुरी, सतेंद्र गुर्जर नायब तहसीलदार, सचिन चौहान सहायक यंत्री, योगेश शर्मा स्वच्छता निरीक्षक, प्रमोद शर्मा आरआई तहसील शिवपुरी, दिनेश शिवहरे पटवारी, जयदेव दुवे पटवारी, दुष्यंत तोमर पटवारी, मयंक पाठक पटवारी, सफाई दरोगा नगर पालिका परिषद शिवपुरी शामिल थे।
स्वच्छता के क्षेत्र में फिर से नम्बर-1 पर रहे मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री ने ली स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियों की बैठक 
शिवपुरी, 22 अप्रैल 2023। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश में स्वच्छता सर्वेक्षण फिर से प्रारंभ होगा। प्रदेश स्वच्छता में नम्बर-1 पर ही रहना चाहिए। प्रदेश ने स्वच्छता के क्षेत्र में नया रिकार्ड बनाया है। ऐसा ही कीर्तिमान फिर से कायम रखा जाये। स्वच्छता सर्वेक्षण की पूरी तैयारी कर ली जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियों के संबंध में समस्त कमिश्नर एवं कलेक्टर्स से वर्चुअली चर्चा कर रहे थे। नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। एनआईसी शिवपुरी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, जिले की नगर पालिका एवं नगर परिषदों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वच्छता प्रदेश के लिए अति आवश्यक है। कमिश्नर-कलेक्टर जनता को साथ लेकर शहरों की रैंकिंग सुधारने में जुट जायें। लोगों में स्वच्छता केलिए प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा हो। अपने शहर को सर्वश्रेष्ठ बनाने की कोशिश करें। शहरों को ओडीएफ बनाने के प्रयास हों। नगरीय निकायों को कचरा मुक्त कर स्टार रेटिंग दिलाने की कोशिश की जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में 24X7 सफाई की सुविधाएँ चाक-चौबंद रहें और कचरा प्रबंधन की व्यवस्थाएँ भी हों। स्थानीय जन-प्रतिनिधि और युवाओं को स्वच्छता के कार्य में जोड़ें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वच्छता के लिए 1 मई से जमीनी सर्वेक्षण प्रारंभ होगा। प्रदेश में 23 अप्रैल से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा। शहरों में वर्ष भर स्वच्छता बनी रहे। इसके लिये स्वच्छता के लिए मेहनत से जुटें और नवाचार भी करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुन: सीएम जन-सेवा अभियान चलाया जाकर जनता की समस्याओं का तेजी से निराकरण किया जायेगा।
पर्यटक स्थल भदैयाकुण्ड पर आज चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान
एनजीटी के निर्देशों के पालन में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व एवं उपस्थिति में शिवपुरी के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भदैयाकुंड पर स्वच्छता अभियान 23 अप्रैल रविवार को प्रातः 7 बजे से संचालित किया जाएगा। 
जिला पुरातत्व एवं पर्यटन संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में जिले के समस्त सामाजिक संस्थाएं एवं क्लब के सदस्यगण, सीआरपीएफ कैंप शिवपुरी के जवान, नगर की सामाजिक संस्थाएं आदि के साथ नगर पालिका शिवपुरी का अमला भी उपस्थित रहेगा। भदैया कुंड पर साफ सफाई का कार्य श्रमदान के माध्यम से किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129