शिवपुरी। नगर के न्यू ब्लॉक विद्या मंदिर स्कूल के पास स्थित गायत्री परिवार एक्यूप्रेशर हेल्थ पार्क में गुरुवार 13 अप्रैल शाम 4 बजे से कैंसर निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है! इस शिविर में महिलाओं हेतु स्तन और गर्भाशय के कैंसर का निशुल्क परीक्षण एवं निदान किया जावेगा!
उक्त आयोजन तथागत फाउंडेशन शिवपुरी एवं गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के सहयोग से किया जावेगा ! उक्त शिविर प्रति महीने दूसरे और चौथे गुरुवार को आयोजित किया जाता है।
इस शिविर में गर्भाशय और ब्रेस्ट कैंसर का परीक्षण महिला चिकित्सकों के द्वारा किया जावेगा तथा जांच आदि भी उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही पिछले शिविर मैं की गई जांचों के आधार पर मरीजों को परामर्श एवं उपचार भी उपलब्ध कराया जावेगा।
इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट और यूट्रस कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ भ्रान्ति का निराकरण और समुचित इलाज करना है। श्रीमती पुष्पा खरे श्वेता गंगवाल आकांक्षा गौड सहित तथागत फाउंडेशन की सभी महिला सदस्यों ने शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें