Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका धर्म: अध्यात्म एवं मानव सेवा का संगम होगी 14 अप्रेल से आयोजित राघव ऋषि की भागवत कथा

बुधवार, 12 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
ग्वालियर। ऋषि सेवा समिति ग्वालियर व्दारा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुक्रवार 14 अप्रैल से 21 अप्रैल 2023 तक अपराह्न 2 बजे से सायं 6 बजे तक सहयोग गार्डन रमटापुरा पूल के पास ग्वालियर आयोजित की गई है।
पञकार वार्ता को संबोधित करते हुए संयोजक राम बाबू अग्रवाल ने बताया कि भागवत कथा व्यास परम श्रद्धेय काशी निवासी अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता श्री विधा सिद्ध संत पूज्य श्री राघव ऋषि जी अपने मुखारबिंद से रसमयी मधूर वाणी से कथा अमृत का रसास्वादन करायेगे कथा के मुख्य यजमान श्रीमती ज्योति दिनेश सिकरवार पार्षद बार्ड क्रमांक १३होगी कथा कि  कलशयात्रा ( शोभायात्रा ) संकट मोचन हनुमान मंदिर किला गेट से हजीरा तानसेन नगर होते हुए सहयोग गार्डन रमटापुरा पूल के पास कथा स्थल पर पहुंचेगी शोभायात्रा में 600 से अधिक महिलाएं कलश उठाकर पीली  साड़ी धारण कर चलेगी  रथ ( बग्गी) पर राधा कृष्ण  तथा खुली जीप में राघव ऋषि के साथ घोड़ों पर धर्म ध्वजा उठाए धर्म सेवक चलेंगे।
मुख्य यजमान दिनेश सिकरवार ने बताया कि क्षैञीय जनता की सुख, समृद्धि, एवं आर्थिक उन्नति की कामना से इस कथा का आयोजन किया जा रहा है। ञिपुर सुन्दरी मां भगवती की कृपा समस्त राष्ट्र पर हो दैहिक, दैविक, भौतिक, तापों से मानव माञ को कष्ट न हो। वासुदेव कुट्म्व की भावना व्याप्त हो।
समिति के महामंत्री संजय शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश उप्पल ने कथा की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रचार प्रसार हेतु सभी प्रमुख स्थानों पर होल्डिंग,बेनर, आमंत्रण पत्र, के साथ प्रचार वाहन का उपयोग किया जा रहा है। तथा व्यक्ति गत, मीडिया,व्हाटशप गुप, एवं समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सहयोग से सभी को आमंत्रित किया जा रहा है।
सह संयोजक महेंद्र खुराना, प्रमोद गर्ग ने बताया कि कथा स्थल पर विशाल पंडाल, आकर्षक मंच, संतों, पञकार बन्धु, अतिथियों सहित दिव्यांग एवं वृध्दौ के लिए कुर्सीयौ की व्यवस्था की गई है।
सहसचिव देवेन्द्र तिवारी,चन्दप्रकाश शुक्ला ने बताया कि कथा में समिति के मानव सेवा प्रकल्प के तहत नि: शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद लैस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 15 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक सहयोग गार्डन रमटापुरा पूल के पास ( कथा स्थल) आयोजित किया गया है। जिसमें सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पुरेन्द्र भसीन व्दारा स्थापित रतन ज्योती चेरिटेबल फाउण्डेशन टीम व्दारा चिकित्सा सेवा एवं लैस प्रत्यारोपण आॅपरेशन रत्न ज्योति नैञालय विकास नगर पर किया जायेगा
समिति के अध्यक्ष आनंद मोहन अग्रवाल कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने कथा में 14 से 20 तक सभी प्रसंगों एवं उत्सवों पर प्रकाश डाला तथा सभी से कथा में आने एवं सहयोग की अपील की
पञकार वार्ता में  केशव पाण्डेय, प्रचार सचिव बलवीर परिहार, राम सिंह तोमर, अशोक जैन,कमल गुप्ता, मीडिया प्रभारी प्रवीण ञिपाठी, मनोज अग्रवाल, राम प्रसाद शाक्य,पंकज श्रीवास्तव, मनीष बंसल, दिनेश बांदिल आदि आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129