Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ब्रेकिंग: पाँचवी-आठवी की स्थगित गणित की परीक्षा 15 को, आठवी के संस्कृत का निरस्त पेपर 17 अप्रैल को

मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
आरएसके ने जारी किया संशोधित टाइम टेबिल, डीपीसी ने केन्द्राध्यक्षों को किया निर्देशित
शिवपुरी। बोर्ड पैटर्न पर आयोजित हो रहीं पाँचवी व आठवी कक्षा की गणित विषय की परीक्षा अपरिहार्य  कारणों से स्थगित हो गई थी। यह परीक्षा पहले 3 अप्रैल को प्रस्तावित थी तो वहीं 1 अप्रैल को आठवी के संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित हो चुकी थी जिसे आरएसके ने प्रश्रपत्र की गोपनीयता कतिपय कारणों से प्रभावित होने के चलते छात्रहित में निरस्त कर दिया था। करीब हफ्तेभर के इंतजार के बाद राज्य शिक्षा केन्द्र ने स्थगित और निरस्त हुए इन प्रश्नपत्रों की नई समय सारणी जारी कर दी है। पाँचवी और आठवी के गणित विषय की परीक्षा अब 15 अप्रैल शनिवार को जिले के 297 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी तो वहीं आठवी के संस्कृत विषय का प्रश्रपत्र 17 अप्रैल सोमवार को आयोजित किया जाएगा। यह प्रश्रपत्र अब सुबह की बजाय दोपहर 2 से 4:30 बजे आयोजित होंगे। परीक्षा केन्द्र पूर्व अनुसार ही रहेंगे। बता दें कि जिले में 297 परीक्षा केन्द्र गठित किए गए हैं। पाँचवी में 31891 जबकि आठवी में 33534 परीक्षार्थी नामांकित हैं। विभाग ने इस संशोधित समय सारणी के अनुसार परीक्षा के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दीं हैं। डीपीसी अशोक त्रिपाठी ने परीक्षा के आयोजन को लेकर केन्द्राध्यक्षों व संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यपकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सेनेटाइजर व ग्लूकोस उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इनका कहना है
राज्य शिक्षा केन्द्र ने संशोधित समय सारणी जारी कर दी है। 15 अप्रैल को पाँचवी व आठवी के गणित व 17 अप्रैल  को आठवी के संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित होगी। हमने जनशिक्षकों के माध्यम से सभी निजी व सरकारी स्कूलों को सूचना भेज दी है ताकि वे समय रहते परीक्षार्थियों को संशोधित समय सारणी से अवगत करा सकें।
अशोक कुमार त्रिपाठी
डीपीसी शिवपुरी














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129