किसी गुप्ता की हैं कॉलोनी!
बताया जा रहा हैं की भूमि भले ही किसी किसानों के नाम हैं लेकिन नगर का एक धन्ना सेठ और चंद सालों में भूमि कारोबार से धन्ना पति बना एक गुप्ता इन कॉलोनियों को काटकर कौन बनेगा करोड़पति खेल रहा था। जिस पर आज जिला प्रशासन ने शनि की ढईया लागू कर डाली।
क्या हैं पूरा मामला जानिए
शिवपुरी नगर पालिका ने रविवार को नगरीय क्षेत्र में वर्ष 2016 के बाद अवैध रूप से ऐसी विकसित होने वाली काॅलोनियों पर कार्यवाही की है। जहां काॅलोनाइजरों द्वारा टाउन एंड कंट्री की परमिशन और विकास की अनुमति लिए बिना ही काॅलोनियों को बना कर प्लॉट के विक्रय कर रहे थे। रविवार को नगर पालिका के अमले ने 26 नंबर कोठी के पीछे दो कॉलोनी, इटमा रोड, मनियर और रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंच कर कार्यवाही की है। यहां नगरपालिका के अमले ने कॉलोनाइजर द्वारा अवैध रूप से डाली गई सड़कों को खोद दिया है साथ ही बाउंड्री और कच्चे निर्माण को भी तोड़ दिया है। इसके अतिरिक्त पांचो कॉलोनी में नगर पालिका के अमले ने एक सूचना का बोर्ड भी लगाया है जिसमें लिखा हुआ है कि यह कॉलोनी पूर्ण रूप से अवैध है इस कॉलोनी में प्लॉट ना खरीदें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें