शिवपुरी। टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 1 मई से 30 जून तक शिवपुरी क्लब में ग्रीष्मकालीन टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है| इस प्रशिक्षण शिविर में 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक व बालिकाओं को टेबल टेनिस का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा| शिवपुरी टेबल टेनिस संघ सचिव व मुख्य प्रशिक्षक सुनील जैन व प्रशिक्षक राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी कृतिका नाहटा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ी पिछले 40 वर्षों से निरंतर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। पिछले वर्ष भी मध्यप्रदेश राज्य चैंपियनशिप में शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने बहुत शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 4 मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की थी। व 7 वर्षीय बालक संभव अरोरा को मध्य प्रदेश राज्य का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया| सभी मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश राज्य सरकार की ओर से स्कॉलरशिप भी प्रदान की जायेगी।
इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन सुनील जैन के पास (नाहटा डिपार्टमेंटल स्टोर नाई की बगिया) पर करा सकते हैं अधिक जानकारी के लिए 9407208777 पर संपर्क करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें