(यातायात पाठशाला में एग्जाम देते यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ता)
जिनको ट्रैफिक थाने लाया गया। फिर ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर सिंह यादव ने पहले इन सभी को ट्रैफिक नियमों की फिल्म दिखाई, और फिर एग्जाम ले डाला, उनसे ट्रैफिक के नियमों के बारे में सवाल किए गए और कॉपी पर जवाब लिए हुए। जिसमें कुछ फैल हुए तो कुछ पास हो गए। इसके बाद रणवीर सिंह ने उनकी मौखिक क्लास ली और ट्रेफिक नियमों का लेक्चर दे डाला।
(यातायात पाठशाला के बाद यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से बातचीत।)
एसपी ने कहा जुर्माना सुधार के लिए
एसपी ने कहा की ट्रेफिक पुलिस नियमों के पालन में कमी, हेलमेट न लगाने पर इसलिए कारवाई करती हैं की लोग सजग रहें, नियमों का पालन करें। इसलिए जुर्माने को एक सीख की तरह लेना चाहिए। उन्होंने बताया की एक पुलिसकर्मी के भाई दुर्घटना का शिकार हो गया। उसने हेलमेट लगाया था इसलिए बच तो गया लेकिन पैर में गंभीर चोट होने से उसका पैर काटना पड़ा। हेलमेट सिर की गंभीर चोट को बचाने में अहम भूमिका निभाता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें