Shivpuri शिवपुरी। यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, शिवपुरी में इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजिनियर्स, भोपाल केंद्र द्वारा 22 एवं 23 अप्रैल 2023 को एक सेमिनार तथा छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ! इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अविनाश तिवारी मौजूद रहेंगे तथा गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ जीएस तोमर, प्राचार्य राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र रहेंगे। डायरेक्टर डॉ राकेश सिंघई ने बताया कि इस संगोष्ठी में देश के विभिन्न संस्थानों से रिसर्च अपना शोध प्रबंध प्रस्तुत करेंगे। साथ ही विशेष लेक्चर का भी आयोजन किया गया है। देश के विभिन्न संस्थानों से आए छात्र-छात्राएं अपने द्वारा बनाए गए मॉडल प्रस्तुत करेंगे जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा इस पूरे आयोजन की थीम मुख्य तौर पर कंप्यूटर तथा आधुनिक संचार प्रणाली है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें